लाइव टीवी

PM मोदी ने कहा- बापू के सपनों का बन रहा नया भारत, जारी किया 150 रुपए का सिक्का

Updated Oct 02, 2019 | 21:38 IST

Narendra Modi on Mahatma Gandhi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के मौके पर साबरमती आश्रम का दौरा किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने साबरबती रिवर फ्रंट के पास एक जनसभा को संबोधित भी किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
पीएम मोदी
मुख्य बातें
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि नया भारत बापू के सपनों का भारत होगा
  • गांधी जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने 150 रुपए का सिक्का जारी किया
  • पीएम ने कहा कि मैं संतुष्ट हूं कि हम बापू के 'स्वच्छ भारत' के सपने को पूरा करने के साक्षी बन रहे हैं

अहमदाबाद : साबरमती रिवर फ्रंट पर स्वच्छ भारत दिवस 2019 कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज ग्रामीण भारत और उसके गांवों ने खुद को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं साबरमती नदी के तट से, भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शश्री को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा, 'बापू की जयंती का उत्सव तो पूरी दुनिया मना रही है। कुछ दिन पहले UN ने डाक टिकट जारी कर इस विशेष अवसर को यादगार बनाया और आज यहां भी डाक टिकट और सिक्का जारी किया गया है। मैं आज बापू की धरती से, उनकी संकल्प स्थली से पूरे विश्व को शुभकामनाएं देता हूं।'

सभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर 150 रुपए का सिक्के जारी किया।

वहीं, पीएम मोदी ने साबरमती आश्रम में विजिटर बुक में लिखा,  'मैं संतुष्ट हूं कि गांधी जी की 150वीं जयंती के अवसर पर, हम उनके 'स्वच्छ भारत' के सपने को पूरा करने के साक्षी बन रहे हैं। मैं भाग्यशाली महसूस करता हूं कि इस अवसर पर जब भारत ने खुले में शौच को रोक दिया है, मैं आश्रम में हूं।

'

पीएम ने कहा, 'स्वच्छता, पर्यावरण सुरक्षा और जीव सुरक्षा, ये तीनों विषय गांधी जी के प्रिय थे। प्लास्टिक इन तीनों के लिए बहुत बड़ा खतरा है। वर्ष 2022 तक देश को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने का लक्ष्य हमें हासिल करना है।'

उन्होंने कहा, 'हमारे इस आंदोलन के मूल में व्यवहार परिवर्तन है। ये परिवर्तन पहले स्वयं से होता है, संवेदना से होता है। यही सीख हमें गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से मिलती है।'

सभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, 'गांधी जी, समाज में खड़े अंतिम व्यक्ति के लिए हर फैसला लेने की बात करते थे। हमने आज उज्जवला, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, सौभाग्य योजना, स्वच्छ भारत जैसी योजनाओं से उनके इस मंत्र को व्यवस्था का हिस्सा बना दिया है।'

पीएम मोदी ने कहा, 'बापू के सपनों का भारत, नया भारत बन रहा है। बापू के सपनों का भारत, जो स्वच्छ होगा, पर्यावरण सुरक्षित होगा। जहां हर व्यक्ति स्वस्थ होगा, फिट होगा। जहां हर मां, हर बच्चा पोषित होगा। बापू के सपनों का भारत, जहां हर नागरिक सुरक्षित महसूस करेगा।'

उन्होंने कहा, 'मैं आप सबसे एक आग्रह करना चाहता हूँ - देश के लिए कोई भी संकल्प लीजिए, लेकिन लीजिए जरूर। राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों के बारे में सोचिए। कर्तव्य पथ पर चलते हुए 130 करोड़ प्रयास, 130 करोड़ संकल्पों की ताकत, देश में कितना कुछ कर सकती है।'

इससे पहले महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 150वीं जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) बुधवार को साबरमती आश्रम पहुंचे। गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के मौके पर देश और दुनिया राष्ट्रपिता और उनके विचारों को याद कर रही है। अहमदाबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने गांधी के विचारों की महत्ता बताते हुए कहा कि दुनिया में भारत की स्वीकृति और इसके प्रति सम्मान बढ़ गया है। भारत के प्रति बदल रहे दुनिया के नजरिए को महसूस किया जा सकता है। दुनिया भी यह देख रही है कि विश्व भर में होने वाले सकारात्मक बदलावों में भारत अगुवाई कर रहा है। पीएम साबरमती आश्रम का दौरा करने के बाद साबरमती रिवरफ्रंट भी गए।

साबरमती आश्रम में पीएम मोदी, महत्वपूर्ण घटनाक्रम   

आश्रम का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साबरमती रिवरफ्रंट पहुंचे। यहां पीएम ने तट पर बने महात्मा गांधी पर बनी प्रदर्शनी देखी और वहां लोगों से बात की।

साबरमती आश्रम में स्वयंसेवकों और बच्चों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। आश्रम में पीएम के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे।

साबरमती आश्रम में पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने से पहले पीएम मोदी ने आश्रम का दौरा किया और राष्ट्रपिता के जीवन से जुड़ी वस्तुओं का अवलोकन किया।

अहमदाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा-'हर जगह भारत का सम्मान बढ़ा है। इस बदलाव को महसूस किया जा सकता है। दुनिया में हो रहे सकारात्मक बदलावों में भारत अगुवाई कर रहा है।'

पीएम ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती को अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। आज के समय में दुनिया जिन समस्याओं को सामना कर रही है, उन सभी समस्याओं को समाधान महात्मा गांधी के उपदेशों में निहित है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।