लाइव टीवी

लखनऊ: एयरपोर्ट पर धरने पर बैठे प्रधानमंत्री के भाई प्रहलाद मोदी, खाना-पीना छोड़ा, ये है वजह

Updated Feb 03, 2021 | 19:30 IST

Prahlad Modi: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी धरने पर बैठ गए हैं। उन्होंने पुलिस पर कई सवाल उठाए हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
प्रहलाद मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी बुधवार को लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर धरने पर बैठ गए। वे अपने समर्थकों को पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में धरने पर बैठे। बताया जाता है कि उनके सहयोगियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसके बाद वो धरने पर बैठ गए। इसके अलावा उन्होंने अनशन की भी चेतावनी दी। 

'हिंदुस्तान' की खबर के अनुसार, प्रहलाद मोदी बुधवार दोपहर को लखनऊ पहुंचे। उनको सुल्तानपुर और जौनपुर में योग सोशल सोसाइटी की ओर से सम्मानित किया जाना था। जबकि पुलिस ने एक दिन पहले ही सोसाइटी और उसके कार्यक्रम को फर्जी बताते हुए आयोजक को हिरासत में ले लिया। इससे मोदी के सम्मान कार्यक्रम निरस्त हो गए। इसी को लेकर उन्होंने जिद पकड़ की जिनको गिरफ्तार किया गया है, उनको रिहा किया जाए। 

उन्होंने कहा, 'मैं सुल्तानपुर, जौनपुर और प्रतापगंज के सामाजिक कार्यक्रमों के लिए आया हूं। मुझे पता चला कि जो मुझे रिसीव करने आने वाले थे उन्हें लखनऊ पुलिस ने पकड़ लिया है और उन पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है। मेरे बच्चे जेल में रहें और मैं मुक्त रहूं ये सही नहीं है। मैं इसलिए एयरपोर्ट पर अनशन पर बैठ गया हूं और खाना पीना छोड़ दिया है। ये कहते हैं कि पीएमओ का आदेश है, मैं कहता हूं कि आदेश की कॉपी मुझे दिखा दो।

मोदी ने आगे कहा, 'इस प्रकार की गुंडागर्दी से न शासन को लाभ होगा न पीएमओ को लाभ होगा। मैं यहां से उठने वाला नहीं हूं। मेरा प्रयागराज जाने का प्लान था और आज ही वापस आना था। कल से कार्यक्रम शुरू होते। पुलिस ने आदेश नहीं दिखाया तो मैं सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा और दिखा दूंगा कि देश में न्याय है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।