- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है
- पीएम मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 'सदैव अटल' पहुंचकर अर्पित की श्रद्धांजलि
- पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने ट्वीट कर किया अटल जी को नमन
नई दिल्ली: देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें नमन कर रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति वैंकेया नायडू सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह अटल बिहारी बाजपेयी के स्मारक स्थल 'सदैव अटल' पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी वहां मौजूद रहे। इस दौरान पीएम मोदी ने अटल जी कि समाधि स्थल की परिक्रमा की और श्रद्धासुमन अर्पित किए। इससे पहली पीएम मोदी ने अटल जी की दूसरी पुण्य तिथि पर एक वीडियो संदेश को शेयर करते हुए लिखा, अटल जी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि। भारत हमेशा उनकी उत्कृष्ट सेवा और हमारे राष्ट्र की प्रगति में प्रयासों को याद रखेगा।'
उपराष्ट्रपति ने किया याद
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'हमारी पीढ़ी के ओजस्वी वक्ता, अजातशत्रु, उदार लोकतांत्रिक मूल्यों के वाहक, शब्द शिल्पी, प्रखर राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उनकी पावन स्मृति को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं! प्रार्थना करता हूं कि अटल जी द्वारा स्थापित उदार सौहार्दपूर्ण राजनीति की शिष्ट मर्यादाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें।'
गृह मंत्री ने ट्वीट के जरिए अर्पित की श्रद्धांजलि
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने अटल जी को याद करते हुए लिखा, 'भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी देशभक्ति व भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज थे। वह एक राष्ट्र समर्पित राजनेता होने के साथ-साथ कुशल संगठक भी थे जिन्होंने भाजपा की नींव रख उसके विस्तार में एक अहम भूमिका निभाई और करोड़ों कार्यकर्ताओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया। अटल जी के प्रधानमंत्री कार्यकाल में देश ने पहली बार सुशासन को चरितार्थ होते देखा। जहां एक ओर उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान, पीएम ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना जैसे विकासशील कार्य किए तो वहीं दूसरी ओर पोखरण परीक्षण व करगिल विजय से मजबूत भारत की नींव रखी। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन।'
राजनाथ सिंह का ट्वीट
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी पुण्यतिथि पर नमन करता हूं। सार्वजनिक जीवन और भारत के विकास के लिए उनका जबरदस्त योगदान हमेशा याद किया जाएगा भारत के लिए उनका विजन आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।
'