- रामलीला मैदान से बोले पीएम मोदी- देश के मुसलमानों का CAA से कोई लेना-देना नहीं
- विपक्ष पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए मोदी बोले- अफवाह फैला रहा विपक्ष
- मुझे रास्ते से हटाने के लिए लगातार साजिशें चलती रहती हैं, कांग्रेस मुस्लिम देशों के समर्थन मिलने से है परेशान- मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रसिद्ध रामलीला मैदान में एक रैली को संबोधित किया और नागरिकता कानून तथा एनआरसी से संबंधित सवाले के चुन- चुनकर जवाब दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान एनआरसी और सीएए को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर भी विपक्ष को निशाने पर लिया। जानिए रैली से जुड़ी खास बातें-
पीएम मोदी के भाषण की मुख्य बातें
- देश की सुरक्षा के लिए जो भी जरूरी होगा वो करना हम सबका दायित्व है वो आपका भी दायित्व है और मोदी का भी दायित्व है। आपका आशीर्वाद उनकी हर साजिश को नाकाम करेगा। मैं आज अनिधकृत कॉलोनियों से कुछ मांगना चाहता हूं जहां आप हैं वहां आप एक हफ्ते तक साफ सफाई करें। कॉलोनी के सब लोगों ने मिलकर करना होगा। दूसरा काम उसी तरह सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए आप अपने क्षेत्र में काम करना होगा- पीएम मोदी
- टेप रिकार्ड की मत सुनो, हमारे ट्रैक रिकॉर्ड को देखो। मैं सभी देश वासियों को कहना चाहता हूं कि आप आश्वस्त रहें। देश की सद्भावना के लिए मुससे जो भी बन पड़ेगा मैं उसके लिए हमेशा तत्पर रहूंगा। मुझे रास्ते से हटाने के लिए हर तरह से कोशिश चल रही है लेकिन मेरा सौभाग्य है कि जितनी नफरत ये मुझसे करते हैं उतना ही प्यार देश की जनता का मुझ पर बरसता है- पीएम मोदी
- आज इस्लामिक मुल्कों के साथ भारत के संबंध इतिहास में सबसे बेहतरीन हैं। कांग्रेस इससे परेशान है। ईरान हो या यूएई हो या कोई भी अन्य इस्लामिक देश सबके साथ भारत के संबंध प्रगाढ़ हुए हैं। सऊदी अरब ने भारत से जाने वाले हज यात्रियों का कोटा बढ़ा दिया है। पिछले पांच वर्षों में मुस्लिम देशों ने जिस प्रकार भारतीय कैदियों को छोड़ा है वो अभूतपूर्व है। ऐसा भारतीय संस्कृति की वजह से हो रहा है - पीएम मोदी
- तिरंगा उठाना हमारा अधिकार है लेकिन हाथों में आया तिरंगा जिम्मेदारी देता है। कांग्रेस और उसके साथी आज तिलमिलाए हुए हैं कि मोदी को क्यों मुस्लिम बहुल देशों में मोदी को इतना सम्मान मिलता है। सरकार 2014 में सरकार बनने के बाद मैंने खुद पाक पीएम को शपथ ग्रहण का न्यौता दिया और मैं खुद लाहौर चले गया लेकिन हमें धोखा मिला- पीएम मोदी
- मेरी बात को जब देश का पढ़ा लिखा नौजवान सुनेगा और उसकी पड़ताल करेगा तो वह भी इन अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ खड़ा हो जाएगा। कुछ लोग कह रहे हैं कि हम अपने राज्य में नागरिकता संशोधन कानून लागू नहीं करेंगे। अरे आप भारत के चुने हुए प्रतिनिध हो कैसे बयान देते हो? पहले अपने एडवोकेट जनरल से तो बात कर के बंद कमरे में पूछ लो। आप सीएम होकर कैसे ऐसे बयान दे सकते हैं? विरोध के नाम पर जब ऐसे लोगों के हाथ में ईंट पत्थर और लाठियां देखता हूं तो मुझे और 130 करोड़ देशवासियों को भी तकलीफ होती है- पीएम मोदी
- आज जिस वामपंथ को दुनिया नकार चुकी है जो अब समाप्ति पर है उसी के दिग्गज नेता प्रकाश करात ने कहा था कि धार्मिक उत्पीड़न की वजह से आए लोगों को मदद की जाए। लेकिन अब नागरिकता देने से मना कर रहे हैं। इनका असली चेहरा भी देश के लोगों के सामने आ रहा है। देश की जनता के साथ इन्होंने उस समय झूठ बोला था- पीएम मोदी
- ममता दीदी कोलकाता से यूएनओ पहुंच गई, संयुक्त राष्ट्र संघ पहुंच गई लेकिन कुछ साल पहले तक यहीं ममता बनर्जी संसद में गुहार लगा रही थी कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को रोका जाए, संसद में स्पीकर के आगे कागज फेंकती थी। ममता दीदी, दीदी अब आपको क्या होगया, आप क्यों बदल गई आप क्यों अफवाह फैला रही हो, अरे चुनाव आते हैं जाते हैं, बंगाल की जनता पर भरोसा करो वहां की जनता से भरोसा क्यों उठ गया- पीएम मोदी
- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने संसद में कहा था कि हमें बांग्लादेश से उत्पीड़न की वजह से भारत आ रहे लोगों को नागरिकता देनी चाहिए तो क्या वो काम मोदी ने कर दिया तो क्या गलत किया। तरूण गोगोई 15 साल तक असम के मुख्यमंत्री रहे उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश से धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता दी जाए- पीएम मोदी
- संविधान संशोधन कानून किसी की भी नागरिकता को छीनने के लिए नहीं बल्कि नागरिकता देने के लिए है। जो शरणार्थी धार्मिक प्रताड़ना की वजह से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से यहां आए हैं उनके लिए है और रियायत दी गई है। ये महात्मा गांधी का विचार था। मोदी को मानो या ना मानो लेकिन गांधी जी को मानो। गांधी जी ने कहा था कि- जब पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं और सिखों ये लगे कि उन्हें भारत आना है तो उनका स्वागत है। आज से 70 साल पहले जो वादा किया गया था वो वादा हम निभा रहे हैं। जब हम इस दशकों पहले वादे को पूरा कर रहे हैं तो फिर इसका विरोध क्यों कर रहे हो- पीएम मोदी
- जो लोग प्रताड़ित होकर आते हैं उनका इंटरव्यू हर जगह आता है। घुसपैठिया अपनी पहचान कभी जाहिर नहीं करता और शरणार्थी कभी छुपाता नहीं है। हमें इनमें अंतर समझना होगा। अपने घरों से निकाल देने का दर्द क्या होता है ये दिल्ली से बेहतर कौन जानता है- पीएम मोदी
- ये कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक रूप से प्रताड़ित लोगों को नागरिकता देने वाला कानून है ये। इसमें दलित भी शामिल है। ये पाकिस्तान की पोल खोलने का अच्छा मौका था लेकिन कुछ लोगों ने इसे लेकर हुडदंग मचा दिया। पाकिस्तान में अल्पसंख्यंकों पर अत्याचार होता है- पीएम मोदी
- जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुस्लिम हैं उन पर एनआरसी और सीएए का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। ये सफेद झूठ है। ये नापाक खेल है। मैं हैरान हूं कि ये लोग झूठ बोलने के लिए किस हद तक जाते हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि जो लोग यहां आएंगे वो गरीबों का हक मार लेंगे। अरे कितना झूठ बोलोगे क्या हम एक ही सत्र में दो कानून लाएंगे जिसमें घर देने की बात है। इस कानून का फायदा किसी नए शरणार्थी को नए मिलेगा। धार्मिक प्रताडित लोगों को सुरक्षा देने के लिए यह कानून बनाया गया है- पीएम मोदी
- अफवाह फैलाने वालों को पहचाने की जरूरत है ये दो तरह के लोग हैं- एक वो लोग हैं जिनकी राजनीति दशकों से वोट बैंक की राजनीति पर टिकी है, दूसरे वो लोग जिसका लाभ उन्हें मिला है वो लोग सोचते थे कि वो जो इतिहास बताएंगे उसी को सच मान लिया जाएगा। खुद को भारत का भाग्य विधाता बताने वाले लोगों को जनता ने नकार दिया और अब वो बांटने की राजनीति कर रही है- पीएम मोदी
- नागरिकता कानून भारत के किसी नागरिक के लिए है ही नहीं चाहे वो हिंदू हो या मुसलमान। एनआरसी को लेकर झूठ फैलाया गया है। ये कांग्रेस के जमाने में बनाया गया औऱ अभी इसे लेकर कोई नियम कानून नहीं बने हैं और ना ही संसद या कैबिनेट में आया लेकिन ये लोग भ्रम फैला रहे हैं। कांग्रेस और उनके जैसे दलों ने फैला दिया कि कौव्वा कान काट ले गया और कुछ लोग कौव्वे के पीछे भाग गए अरे भाई पहले अपना कान तो देख लेते- पीएम मोदी
- मेरी सरकार आने के बाद कहीं पर भी एनआरसी शब्द का जिक्र नहीं हुआ लेकिन सुप्रीम कोर्ट के कहने पर हमें इसे असम में लागू करना पड़ा। डिटेंशन सेंटर भेजने का भ्रम फैलाया जा रहा है। झूठ फैलाया जा रहा है। पढ़े लिखे लोग भी भ्रम फैलाया जा रहा है।
- पिछले दिनों दिल्ली में आग लगी थी उस समय पुलिस आपकी मदद के लिए आगे आई थी बल्कि उसने किसी का धर्म नहीं पूछा कि आपकी जाति क्या है। 100 साल पार्टी के नेता उपदेश दे रहे हैं लेकिन हिंसा पर आप चुप्पी साधे हैं इसका मतलब हिंसा को आपकी मूक सहमति है। अगर पुलिस को हम परेशान करेंगे तो हमारी परेशानी बढ़ेगी कि नहीं- पीएम मोदी
- आपका जितना गुस्सा है मोदी पर निकालो लेकिन देश की संपति मत जलाओ। जो पर्दे के पीछे से आंदोलनों का नेतृत्व कर रहे हैं मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि पुलिस के जवानों को मारकर क्या मिलेगा। पुलिस वाले अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। आजादी के बाद 37000 हमारे पुलिस भाईयों ने शांति और सुरक्षा के लिए शहादत दी है। ये आंकड़ां कम नहीं होता है- पीएम मोदी
- विरोधी आज तक आम चुनाव में मिली हार के सदमे से निकल नहीं रहे हैं। मोदी का पुतला जलााना है है जलाओ लेकिन देश की संपति मत जलाओ, गरीब का ऑटो रिक्शा मत जलाओ, गरीब की झोपड़ी मत जलाओ। मोदी से जितनी नफरत करनी है करो- पीएम मोदी
- पिछले पांच साल में हमने डेढ़ करोड़ लोगों के घर बना दिए। क्या हमने किसी का धर्म पूछा? हमने उज्जवला योजना के तहत 8 करोड़ से अधिक लोगों को गैस कनेक्शन बांटे क्या किसी का धर्म पूछा? ये लोग भ्रम फैला रहे हैं और सर्टिफिकेट के नाम पर मुस्लिमों को भ्रमित कर रहे हैं- पीएम मोदी
- एक ही सत्र में संसद में दो बिल पारित हुए हैं जिसमें एक में अवैध कॉलोनियों को पक्का कर अधिकार दिया है और ये भ्रम फैला रहे हैं कि मैं अधिकार छीन रहा हूं। मैं अधिकार देने वाले कानून बना रहे हैं- पीएम मोदी
- इस बिल के पारित होने के बाद कुछ राजनीतिक दल तरह-तरह के भ्रम फैला रहे हैं। लोगों को भड़का रहे हैं। मैं जरा ये भ्रम फैलाने वाले, झूठ बोलने वाले लोगों से पूछता हूं कि जब हमने दिल्ली की सैंकड़ों कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया था क्या किसी से पूछा था कि आपका धर्म क्या है, किस पार्टी को वोट दिया था, क्या कोई सबूत मांगा था? केंद्र के इस फैसले का लाभ हिंदु, मुस्लिम, सिख और ईसाई सबको मिला। हमने इसलिए ऐसा किया क्योंकि हमने देश के लिए लगाव करते हो- पीएम मोदी
- नागरिकता कानून संसद के दोनों सदनों ने पास कराया इसलिए देश की संसद का सम्मान होना चाहिए। संसद की सहमति से यह बिल पारित हुआ। देश के सांसदों का सम्मान होना चाहिए- पीएम मोदी
- दिल्ली के भीतर सड़कों पर ध्यान देने के साथ ही, दिल्ली के चारों ओर पेरिफरल एक्सप्रेस वे का निर्माण किया गया है, ये एक्सप्रेस वे भी बरसो से अटका, भटका, लटका पड़ा था, इसे पूरा करने का काम भी हमारी सरकार ने किया है। केजरीवाल की सच्चाई लोग हर रोज देख रहे हैं, पीने के पानी पर राज्य सरकार ने किए झूठे वादे। नागरिकता कानून पर भ्रम फैलाया गया - पीएम मोदी
- दिल्ली मेट्रो के फेज-4 को लेकर अगर यहां की राज्य सरकार ने बेवजह के अड़ेंगे न लगाए होते, तो इसका काम भी काफी पहले शुरू हो गया होता। इसलिए मैं कहता हूं कि आप के नाम पर राजनीति करने वाले, आपकी तकलीफों को कभी न समझे हैं और न समझने का इरादा है: पीएम मोदी
- आपको पता होना चाहिए कि वे लोग क्या हैं, जिनसे आप अपने लिए कुछ मांग रहे थे। उन्होंने अपने लोगों को अवैध रूप से 2000 भव्य बंगले दिए थे। उसके बदले में किसको क्या दिया गया, यह कोई नहीं जानता।
- इतने कम समय में Technology की मदद से दिल्ली की 1700 से ज्यादा कॉलोनियों की बाउंड्री को चिह्नित करने का काम पूरा किया जा चुका है। इतना ही नहीं 1200 से ज्यादा कॉलोनियों के नक्शे भी पोर्टल पर डाले जा चुके हैं। विपक्ष के लोगों की इस रफ्तार को देखते हुए हमने कहा कि ऐसा नहीं चलेगा और न मैं चलने दूंगा। इसलिए हमने इस साल मार्च में ये काम अपने हाथ में लिया। लोकसभा और राज्यसभा के बीते सत्र में दिल्ली की कॉलोनियों से जुड़ा बिल पास कराया जा चुका है: पीएम मोदी
- चुनाव आते थे तो तारीखें आगे बढाई जाती थी, बुलडोजर का पहियां कुछ समय के लिए रुक जाता था, लेकिन समस्या वहीं की वहीं रहती थी। आपको इस चिंता से मुक्त करने और इस समस्या के स्थायी समाधान की ईमानदारी और नीयत इन लोगों ने कभी नहीं दिखाई- पीएम मोदी
- जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है, एक बड़ी चिंता हट जाती है तो उसका प्रभाव क्या होता है, ये मैं आज आप सभी के चेहरों पर देख रहा हूं। आपके उत्साह में देख रहा हूं। मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख से ज्यादा लोगों के जीवन में नया सवेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला है। आपको अपने घर आपनी जमीन, अपने जीवन की सबसे बड़ी पूंजी पर संपूर्ण अधिकार मिला, इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई: पीएम मोदी
- दिल्ली के रामलीला मैदान में लोगों को संबोधित कर रहे हैं पीएम मोदी। भाषण की शुरुआत में बोले- 'विविधता में एकता, भारत की विशेषता।' पीएम मोदी ने कहा कि अवैध कॉलोनियों को पक्का करने का वादा सिर्फ चुनावों में किया गया और आपके घर की राह में रोड़े अटकाए गए।चुनाव आते और वादे होते फिर वहीं हाल होता।
- रामलीला मैदान पर पहुंचे पीएम मोदी, मंच पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डॉ. हर्षवर्धन, प्रकाश जावडेकर और भाजपा सांसद विजय गोयल, प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली बीजेपी प्रभारी श्याम जाजू, पूर्व सांसद महेश गिरी सहित बीजेपी दिल्ली के सभी सांसद मौजूद हैं।
- रामलीला मैदान में बड़ी संख्या में लोग जुटे हैं। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से ठीक पहले हो रही इस रैली को बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। इस रैली के जरिए बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रचार अभियान का शुभारंभ भी करेगी।
- भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना, कहा क्या आप ऐसा सीएम चाहते हैं जो एक रुपये का काम करता है और 100 रुपये के विज्ञापन छपवाता है। वहीं बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा- विपक्ष देश का माहौल खराब कर रहा है।
पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। साथ ही यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। अर्द्धसैनिक बलों की 20 कंपनियों को तैनात किया गया है। दिल्ली पुलिस के 1000 जवान, ड्रोन रोधी टीम और एनएसजी कमांडो भी सभा स्थल की सुरक्षा करेंगे। असामाजिक तत्वों का राजधानी में प्रवेश रोकने के लिए दिल्ली आने वाले वाहनों की सीमा पर गहन तलाशी ली जा रही है।