लाइव टीवी

बाबा विश्वनाथ के दर से महाकाल तक...पीएम मोदी का वाराणसी दौरा इस वजह से है खास

Updated Feb 14, 2020 | 20:05 IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं, जो कई मायनों में खास है। वह इस दौरान महाकाल एक्‍सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जो तीन प्रमुख ज्‍योतिर्लिंगों को जोड़ेगी।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspPTI
पीएम मोदी रविवार को वाराणसी जाने वाले हैं (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं, जहां वह 30 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में 430 बिस्‍तरों वाले सुपर स्पेशिएलिटी सरकारी अस्पताल का भी उद्घाटन करेंगे। इसी दौरान दौरान पीएम मोदी आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के जरिये हरी झंडी दिखाएंगे।

तीन प्रमुख तीर्थस्थलों- वाराणसी (काशी विश्‍वनाथ), उज्जैन (महाकालेश्‍वर) और इंदौर के पास ओंकारेश्वर को जोड़ने वाली यह ट्रेन तीन ज्‍योतिर्लिंगों के दर्शन कराएगी। यह सुपरफास्‍ट वातानुकूल‍ित ट्रेन होगी, जो रातभर में अपना सफर तय करेगी। इसे काशी महाकाल एक्‍सप्रेस नाम दिया गया है, जो वाराणसी से इंदौर के बीच चलेगी। इस दौरान रास्‍ते में उज्जैन, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज और सुल्तानपुर भी आएंगे।

काशी महाकाल एक्‍सप्रेस सप्ताह में दो दिन लखनऊ होकर और एक दिन प्रयागराज होकर चलेगी। इस ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन 20 फरवरी, 2020 को वाराणसी से किया जाएगा, जिसके बाद इसके नियमित फेरे शुरू होंगे। यह आईआरसीटीसी द्वारा संचालित तीसरी कॉर्पोरेट यात्री ट्रेन है। इसके अलावे आईआरसीटीसी द्वारा संचालित दो अन्‍य कॉर्पोरेट ट्रेनें लखनऊ-नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद-मुंबई तेजस हैं। 

ये है ट्रेन का शिड्यूल
प्रमुख तीर्थस्‍थलों को जोड़ने वाली इस सुपरफास्‍ट ट्रेन में यात्रियों को शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। साथ ही हर कोच में बेडरोल, हाउसकीपिंग और सुरक्षा कर्मी भी मौजूद रहेंगे। तीन ज्‍योतिर्लिंगों को जोड़ने वाली यह ट्रेन मंगलवार और गुरुवार को दोपहर 2:45 बजे वाराणसी से चलेगी, जो शाम 7:05 बजे तक लखनऊ पहुंचेगी और फिर कानपुर, बीना, भोपाल, उज्जैन होते हुए अगले दिन सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

वहीं, इंदौर से यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को सुबह 10:55 बजे चलेगी, जो अगले दिन सुबह 6 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी से प्रयागराज होकर जाने वाली ट्रेन रविवार को चलेगी। रविवार को यह ट्रेन अपराह्न 3:15 बजे वाराणसी से चलेगी और प्रयागराज होते हुए अगली सुबह 9:40 बजे इंदौर पहुंचेगी। लौटते वक्त यह ट्रेन सोमवार सुबह 10:55 बजे इंदौर से खुलेगी, जो प्रयागराज होते हुए अगले दिन सुबह 5 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।