राष्ट्रवाद यानि देश से बढ़कर कुछ नहीं - देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बहस छिड़ी हुई है - विपक्षी दल सरकार पर सवाल उठा रहे हैं ..आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार मुस्लिमों के खिलाफ साजिश रचकर ये कानून लाने की कोशिश कर रही है जनसंख्या नियंत्रण पर चल रही बहस को सांप्रदायिक रंग दिया जा रहा है तो दूसरी तरफ झारखंड के स्कूलों में खुलेआम तुष्टिकरण का खेल खेला जा रहा है
कल जनसंख्या दिवस के मौके पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसंख्या नियंत्रण को लेकर एक बयान दिया योगी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आगे बढ़ना चाहिए लेकिन जनसांख्यिकी असंतुलन की स्थिति भी न पैदा हो पाए.. उन्होंने कहा कि ऐसा न हो कि मूल निवासी की जनसंख्या कम हो जाए और किसी एक वर्ग की आबादी बढ़ती चली जाए जिससे अराजकता फैलने का खतरा रहता है..पहले आपको उनका बयान सुनवाते हैं.
योगी आदित्यनाथ के इस बयान के कई मायने निकाले गए- खुद को मुसलमानों का मसीहा समझने वाले धर्म के ठेकेदारों की फौज बयान के विरोध में खड़ी हो गई - असदुद्दीन ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाएअखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर तंज करते हुए ट्वीट किया
देश में पॉपुलेशन अनकंट्रोल और असंतुलन को लेकर सवाल क्यों उठ रहे हैं..इसे समझने के लिए एक आंकड़ा देखिए-
केरल में 2001 से 2011 के बीच मुस्लिम आबादी 1.9 फीसदी की दर से बढ़ी..जबकि हिंदू जनसंख्या 1.4 फीसदी
पश्चिम बंगाल में मुस्लिम आबादी 1.8% बढ़ी..जबकि हिंदू आबादी दो फीसदी के दर से घटी.
यूपी की बात करें तो यहां 2001 से 2011 के बीच मुस्लिम आबादी .84% के दर से बढ़ी..जबकि हिंदू आबादी .88% के रेट से कम हुई.
प्रदेश की कुल जनसंख्या में धार्मिक सहभागिता - (2001 से 2011)-
केरल
मुस्लिम -(+1.9%)
हिन्दू - (- 1.4%)
पश्चिम बंगाल
मुस्लिम -(+1.8%)
हिन्दू - (-2%)
उत्तर प्रदेश
मुस्लिम - (+0.84%)
हिन्दू - (- 0.88%)
भारत में पॉपुलेशन अनकंट्रोल को लेकर देश-दुनिया में कई डेटा जारी होते रहे हैं..अमेरिका की Pew Research Center's ने 2021 में एक आंकड़ा जारी किया जिसके मुताबिक -
2050 में भारत में मुस्लिम आबादी 31 करोड़ 10 लाख होगी..2021 के मुकाबले इसमें 76 फीसदी की बढ़ोतरी होगी
वहीं हिंदुओं की जनसंख्या 130 करोड़ पहुंच जाएगी..जिसमें 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी.
2050 में ईसाई आबादी 3 करोड़ 70 लाख हो जाएगी..यानी इसमें 18 फीसदी का इजाफा होगा.
2050 में भारत में किसकी कितनी आबादी ?
मुस्लिम - 31.1 करोड़
(बदलाव : + 76% )
हिंदू - 130 करोड़
(बदलाव : + 33% )
ईसाई - 3.7 करोड़
(बदलाव : + 18% )
( सोर्स- Pew Research Center)
जनसंख्या असंतुलन को लेकर आपको कई आंकड़े बताएंगे तमाम विपक्षी दल जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर सरकार पर हिंदू मुसलमान करने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन झारखंड में क्या हो रहा है कैसे स्कूलों को तुष्टिकरण की आग में झोंका जा रहा है इसके लिए दो तस्वीरें देखिए
पहली तस्वीर झारखंड के जामतारा की है जहां कई स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी करने का फरमान जारी किया गया - दलील दी गई कि मुस्लिम बहुल इलाकों में उर्दू पढ़ने वाले छात्र ज्यादा है तो उन्हें जुमे के नाम पर शुक्रवार को छुट्टी दे दी जाय ....
दूसरी तस्वीर झारखंड के गढ़वा की है- जहां पारंपरिक प्रार्थना का स्वरूप बदलने का आरोप है - मुस्लिम छात्रों को प्रार्थना के दौरान हाथ नहीं जोड़ने के लिए कहा गया - मतलब पढ़ाई के लिए स्कूल जाने वाले बच्चों में जबरन शरिया थोपने की कोशिश है ...कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी तो शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टी करने की पैरवी कर रहे हैं
अब बताइए मासूम बच्चों को पढ़ाने की बजाय जबरन तुष्टिकरण की आग में झोंका जा रहा है - हालांकि विवाद बढ़ने के बाद अब झारखंड सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं
ऐसे में आज के सवाल हैं-
स्कूल में शुक्रवार को छुट्टी...तुष्टिकरण की घुट्टी ?
जनसंख्या बहस 'ऊपरवाले की मर्जी' तक क्यों आई ?
योगी के बयान से धर्म के ठेकेदारों में क्यों खलबली ?
जनसंख्या नियंत्रण को भी सांप्रदायिक रंग क्यों ?