लाइव टीवी

Maharashtra में हुआ मंत्रालयों का बंटवारा,अजित पवार होंगे वित्त मंत्री तो एनसीपी के अनिल देशमुख को गृहमंत्रालय

Updated Jan 05, 2020 | 01:28 IST

Maharashtra: महाराष्ट्र में मंत्रालयों का बंटवारा हो ही गया है एनसीपी के अजीत पवार को वित्त मंत्रालय मिला है वहीं कांग्रेस के बालासाहेब थोराट को राजस्व और अशोक चव्हाण को शहरी विकास मंत्रालय की कमान मिली है। 

Loading ...
महाराष्ट्र में मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है

मुंबई: महाराष्ट्र में आखिरकार मंत्रालयों का बंटवारा हो ही गया है एनसीपी के अजीत पवार को वित्त मंत्रालय मिला है,कांग्रेस के बालासाहेब थोराट को राजस्व की कमान मिली है। वहीं सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे और पहली बार विधायक बने आदित्य ठाकरे को पर्यावरण और टूरिज्म मंत्रालय मिला है।

वहीं गृह राज्य मंत्री का पद एक शिवसेना को और एक कांग्रेस के खाते में आया है यानि कि एनसीपी के अनिल देशमुख को गृहमंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है तो वहीं शिवसेना और कांग्रेस दोनों के पास गृह राज्य मंत्री का पद रहेगा।

NCP के हिस्से में क्या आया
वहीं अगर बात की जाए NCP को मिले अहम मंत्रालयों की तो एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल को फूड और सिविल सप्लाई मंत्रालय मिला है। राजेश तोपे को स्वास्थ्य, जितेंद्र को आवास तो दिलिप वाल्से को एक्साइज एंड लेबर वहीं धनंजय मुंडे को सामाजिक न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।

कांग्रेस के खाते में क्या आया है
कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट को राजस्व विभाग तो अशोक चव्हाण को शहरी विकास मंत्रालय, यशोमति ठाकुर को महिला और बाल कल्याण, नितिन राउत को ऊर्जा,वर्षा गायकवाड़ को स्कूली शिक्षा तो केसी पाडवी को आदिवासी विकास मंत्रालय मिला है।

बात शिवसेना को मिले मंत्रालयों की
शिवसेना नेता अनिल परब को परिवहन, संसदीय कार्य, दादा भुसे को कृषि, सुभाष देसाई को उद्योग तो संजय राठोड़ को वन,शंकरराव गडाख को मृदू जलसंधारण वहीं उदय सामंत को उच्च व तंत्र शिक्षण की जिम्मेदारी मिली है।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के एक महीने बाद उद्धव ठाकरे ने अपने कैबिनेट का विस्तार 30 दिसंबर को किया था। इससे पहले पिछले महीने 28 तारीख को, शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने मिलकर गठबंधन बनाया था और उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी।

विधायकों की नाराजगी भी आई सामने
महाराष्ट्र के कैबिनेट विस्तार में मंत्री पद की उम्मीद लगाए हुए कुछ विधायकों के सपने धाराशाई हुई तो वो बगावती मूड में आ गए और कुछ ने तो पार्टी से इस्तीफा भी देने की धमकी दे डाली। ताजा मामला शनिवार को महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक कैलाश गोरंट्याल का सामने आया है बताया जा रहा है कि मंत्रिपद ना मिलने से वो खासे नाराज बताए जा रहे हैं और पार्टी से किनारा करने की बात कह रहे हैं।

इससे पहले शिवसेना के नवनियुक्त राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार नबी ने सरकार से बाहर निकलने की धमकी दी थी,बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री बनाए जाने से सत्तार खुश नहीं थे, वो कैबिनेट पद चाहते थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।