लाइव टीवी

PM Modi in Pune: सीएम बनने के बाद पहली बार पीएम मोदी से मिले उद्धव ठाकरे, एयरपोर्ट पर स्‍वागत के लिए पहुंचे

Updated Dec 07, 2019 | 00:06 IST

PM Modi in Pune: पीएम मोदी डीजीपी और आईजीपी कॉन्‍फ्रेंस के लिए पुणे में हैं, जहां उनके स्वागत के लिए महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे भी पहुंचे। यह राज्‍य में सत्‍ता परिवर्तन के बाद उनकी पहली मुलाकात है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
पुणे में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी का स्‍वागत किया

पुणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पुणे पहुंचे हैं, जहां वह पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के सम्मलेन में तीन दिवसीय सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे। इस सम्‍मेलन का आयोजन 6-8 दिसंबर के बीच पुणे स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (आईआईएसईआर) के परिसर में किया गया है, जिसमें शिरकत करने के लिए देश के गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंचे हैं।

इस सम्‍मेल में हिस्‍सा लेने के लिए पीएम मोदी शुक्रवार को जब पुणे एयरपोर्ट पर पहुंचे तो देश के गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी, मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अन्‍य गणमान्‍य हस्तियों ने उनका स्‍वागत किया। यह महाराष्‍ट्र में हुए सियासी फेरबदल के बाद उद्धव से उनकी पहली मुलाकात रही, जिन्‍होंने अपने करीब तीन दशक पुराने राजनीति सहयोगी बीजेपी का साथ छोड़कर राज्‍य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की मिलीजुली महा विकास अघाड़ी सरकार बनाई।

गृह मंत्रालय द्वारा हर साल आयोजित होने वाले इस सम्‍मेलन में राज्‍य पुलिस बलों के अतिरिक्‍त, केंद्रीय जांच एजेंसियों, आसूचना एजेंसियों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के शीर्ष अधिकारी भी हिस्‍सा लेंगे, जिसमें आतंरिक सुरक्षा संबंधी विषयों पर चर्चा होगी।

पिछले साल यह सम्‍मेलन गुजरात के केवडिया में आयोजित हुआ था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा इस सम्‍मेलन का आयोजन हर साल किया जाता है और पहले इसका आयोजन दिल्ली में होता था, लेकिन केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने के बाद हर साल अलग-अलग शहरों में इसे आयोजित किया जाता है।

यहां उल्‍लेखनीय है कि महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव में साथ मिलकर जनता के बीच जाने के बावजूद नतीजे आने के बाद बीजेपी और शिवसेना की राहें जुदा हो गईं। शिवसेना 50-50 के फॉर्मूले पर अड़ गई, जिससे बीजेपी ने कभी स्‍वीकार नहीं किया। इसके बाद शिवसेना ने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में गठबंधन सरकार बनाई। हालांकि इससे पहले देवेंद्र फड़णवीस को एक बार फिर से महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई गई, वह बहुमत साबित नहीं कर पाए, जिसके कारण उन्‍होंने तकरीबन 90 घंटे के बाद ही इस्‍तीफा दे दिया, जिसके बाद उद्धव मुख्‍यमंत्री बने।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।