नई दिल्ली: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर उत्तर प्रदेश में हुए हिंसक प्रदर्शन के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। एक वीडियो मेरठ एसपी अखिलेश नारायण सिंह का वायरल हो रहा है, जिसमें वो प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान चले जाने को बोल रहे हैं। अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस वीडियो के माध्यम से भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता और जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। भाजपा ने संस्थाओं में इस कदर सांप्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।'
अपने वायरल वीडियो पर एएन सिंह ने कहा, 'हमें देखकर कुछ लड़कों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए और भागने लगे। मैंने उनसे कहा कि अगर तुम पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हो और भारत से इतनी नफरत करते हो कि पत्थर फेंकते हो तो पाकिस्तान चले जाओ। हम उनकी पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।'
इस पर मेरठ ADG प्रशांत कुमार ने कहा, 'पत्थरबाजी की जा रही थी, भारत-विरोधी और पड़ोसी देश समर्थक नारे लगाए जा रहे थे। स्थिति बहुत ज्यादा तनावपूर्ण थी। पीएफआई के पर्चे वितरित किए जा रहे थे। यह सभी अपील के बावजूद था, जिसमें धार्मिक नेता भी शामिल थे।'
उन्होंने आगे कहा कि हां अगर स्थिति सामान्य होती तो शब्दों का चुनाव बेहतर हो सकता था, लेकिन उस दिन स्थिति बेहद अस्थिर थी, हमारे अधिकारियों ने बहुत संयम दिखाया, पुलिस ने कोई गोलीबारी नहीं की।
वायरल वीडियो में एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह कह रहे है, 'कहां जाओगे, इस गली को ठीक कर दूंगा। ये जो काली और पीली पट्टी बांधे हुए हैं, इनसे कह दो पाकिस्तान जले जाओ...खाओगे यहां का, गाओगे कहीं और का...ये गाली मुझे याद हो गई है और जब मुझे याद हो जाता है तो मैं नानी तक पहुंच जाता हूं।'
इसके बाद वो कहते हैं, 'अगर कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे...हर एक-एक आदमी को जेल में बंद करूंगा।'