लाइव टीवी

Agnipath Protest: प्रियंका गांधी की युवाओं से अपील, फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानिए, देश आपके साथ है

Updated Jun 20, 2022 | 00:22 IST

युवाओं से फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं एवं सेना के लिए विनाशकारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि आप अपनी आंखें खोलिए तथा फर्जी राष्ट्रवादियों एवं फर्जी देशभक्तों को पहचानिए। पूरा देश और कांग्रेस आपके संघर्ष में आपके साथ है।

Loading ...
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा

नई दिल्ली : युवाओं से फर्जी राष्ट्रवादियों को पहचानने की अपील करते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि अग्निपथ योजना उनके (युवाओं) एवं सेना के लिए विनाशकारी साबित होगी। उन्होंने विरोध कर रहे लोगों को अपनी पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने यह टिप्पणी तब की, जब कांग्रेस सांसद और नेता इस विवादास्पद योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए यहां जंतर-मंतर पर ‘सत्याग्रह’ पर बैठे हुए हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं को लक्षित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आपसे बड़ा देशभक्त कोई नहीं है। मैं आपको बताना चाहती हूं, आप अपनी आंखें खोलिए तथा फर्जी राष्ट्रवादियों एवं फर्जी देशभक्तों को पहचानिए। पूरा देश और कांग्रेस आपके संघर्ष में आपके साथ है।

उन्होंने हरिवंशराय बच्चन की कविता ‘अग्निपथ’ की पंक्तियां उद्धृत करते हुए युवाओं से दृढ़ता एवं शांतिपूर्वक संघर्ष करने की अपील की। प्रियंका ने कहा कि इस कविता के शीर्षक को योजना का नाम दिया गया है, जो युवाओं को बर्बाद कर देगी। यह योजना सेना को तबाह कर देगी। इस सरकार की मंशा को पहचानिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से तथा सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए इस सरकार को गिराइए। आपका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना होना चाहिए कि देश में ऐसी सरकार बने, जो असली देशभक्ति दिखाए तथा इस देश के गरीबों एवं युवाओं को आगे ले जाए।

उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि युवा जानें कि हम आपकी पीड़ा समझते हैं। यह आपका देश है और इस देश की संपत्ति आपकी है। इसलिए उसकी रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है। मैं आपसे रूकने के लिये नहीं, बल्कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अपील करती हूं। देश के लोकतंत्र की रक्षा करना आपका कर्तव्य है। कांग्रेस का हर नेता इस कर्तव्य को पूरा करने में आपका सहयोग करेगा। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि सरकार बड़े उद्योगपतियों के लिये काम कर रही है।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि मैं आपसे अपने आसपास की स्थिति समझने की अपील करती हूं कि यह सरकार कर क्या रही है। यह सरकार गरीबों और अपने लोगों के लिए नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि (उत्तर प्रदेश में) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे कुछ युवाओं से मैं मिली, उन्होंने कहा कि वे उम्मीद खो बैठे हैं। उन्होंने कहा कि वे सेना में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वे अब गन्ना बेचने जा रहे हैं। हम आपका दर्द समझते हैं।

सत्याग्रह प्रदर्शन स्थल पर पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों की भारी तैनाती की गयी है। जंतर-मंतर पर आने-जाने के रास्तों को बंद कर दिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने ना सुरक्षा, ना पेंशन है, अग्निपथ एक टेंशन है’ एवं ‘अग्निपथ एक झांसा है, युवाओं को फांसा है’ जैसे नारे लगाये। उनके हाथों में तख्तियां थीं, जिनपर अग्निपथ योजना वापस लेने मांग की गयी थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।