Ban on Nupur Sharma arrest: पैगंबर मुहम्मद साहब पर पूर्व बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की टिप्पणी के बाद अलग-अलग कई एफआईआर दर्ज की गईं थीं। नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट ने अपने सभी केस दिल्ली ट्रांसफर करने की अपील की थी इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को बड़ी राहत देते हुए सभी केसों की सुनवाई दिल्ली में करने का आदेश दे दिया है।
वहीं नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी पर रोक का अंतरिम आदेश भी जारी रहेगा कोर्ट ने नूपुर शर्मा के जीवन की सुरक्षा और जान-माल के खतरे के मद्देनजर यह आदेश जारी किया है।
पाकिस्तान में रची जा रही नूपुर शर्मा की हत्या की साजिश, धार्मिक किताबें-धारदार हथियार लेकर आया था रिजवान, पकड़ा गया
गौर हो कि लंबे समय से नूपुर मांग कर रही थीं कि उनके खिलाफ दर्ज शिकायतों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए, अब कोर्ट ने भी इसी दिशा में फैसला सुना दिया है, यानी देशभर में उनके खिलाफ दर्ज अलग-अलग केस अब दिल्ली में सुने जायेंगे।
Nupur Sharma : पैगंबर विवाद मामले में नूपुर शर्मा को बड़ी राहत, SC ने 10 अगस्त तक गिरफ्तारी पर रोक लगाई
नूपुर के वकील ने कहा कि मेरी मुवक्किल की जान को खतरा है यह ध्यान में रखा जाना चाहिए, इसपर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम बिल्कुल इसका ध्यान रखेंगे, नूपुर शर्मा के खिलाफ सबसे पहले महाराष्ट्र में मामला दर्ज किया गया था उसके बाद राजस्थान,पश्चिम बंगाल में अलग-अलग मामले दर्ज किए गए थे।