लाइव टीवी

पंजाब CM चन्नी ने कहा- हमने PMO से प्लान रद्द करने को कहा था, पीएम के सड़क मार्ग से जाने की जानकारी नहीं मिली

Updated Jan 05, 2022 | 18:50 IST

PM Modi Punjab Visit: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जान को कोई खतरा नहीं था। खराब मौसम और प्रदर्शनकारियों के कारण उनसे प्लान को रद्द करने के लिए कहा था।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी
मुख्य बातें
  • हमें खेद है कि प्रधानमंत्री को रास्ते में व्यवधान के कारण लौटना पड़ा : पंजाब के मुख्यमंत्री
  • हमने PMO से खराब मौसम की स्थिति और विरोध के कारण यात्रा बंद करने के लिए कहा था: चन्नी
  • हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काफिले की अचानक मार्ग परिवर्तन करने की कोई सूचना नहीं थी: पंजाब CM

पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत सम्मान करते हैं। मुझे खेद है कि पीएम मोदी को आज फिरोजपुर जिले के दौरे के दौरान वापस लौटना पड़ा। मुझे पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाना था। मुझे पीएम को रिसीव करना था, उनके साथ रहना था। पीएम के साथ फिरोजपुर में एक मीटिंग करनी थी। मेरे पीए और सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव हो गए। मैं कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया, इसलिए नहीं गया। पीएम के स्वागत की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम को दी गई। मुझे वर्चुअली जुड़ने को कहा गया। 

हमने उनसे (PMO) खराब मौसम और प्रदर्शनकारियों के कारण प्लान को रद्द करने के लिए कहा था। हमें उनके (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) अचानक मार्ग परिवर्तन की कोई सूचना नहीं थी। पीएम के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई। हमें पीएम के हवाई रूट की जानकारी थी, उनके सड़क मार्ग से जाने की जानकारी नहीं मिली। 

बीजेपी के नेता राजनीति कर रहे हैं। पीएम पंजाब को कुछ देने ही आए थे। ये गैर राजनीतिक मुद्दा है। पीएम की जान को कोई खतरा नहीं था। अगर आज पीएम मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा में कोई चूक हुई है तो हम जांच कराएंगे। किसान पिछले एक साल से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे हैं। मैं किसानों पर लाठीचार्ज नहीं करने जा रहा हूं। हमने पूरी रात किसानों से बात की जिसके बाद उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया। आज अचानक जिले के फिरोजपुर में कुछ आंदोलनकारी एकत्र हो गए।

पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक; स्मृति ईरानी ने कहा- कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे

कैसे होती है प्रधानमंत्री की सुरक्षा? जानें क्या है उनके रूट का प्रोटोकॉल, विस्तार से जानें

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।