लाइव टीवी

विदेश गए राहुल का सरकार पर हमला- अपनी जान खुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं

Updated Sep 14, 2020 | 10:50 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर फैलते कोरोना संक्रमण को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने ट्वीट करते हुए 'अनियोजित लॉकडाउन' को बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार ठहराया।

Loading ...
अपनी जान खुद ही बचा लीजिए, PM मोर के साथ व्यस्त हैं: राहुल
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को लेकर राहुल गांधी का सरकार पर हमला
  • राहुल गांधी बोले- सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए
  • मां और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ विदेश गए हैं राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कोरोना वायरस के तेजी से फैलने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए 'अनियोजित लॉकडाउन' को जिम्मेदार ठहराते हुए ट्वीट कर कहा, 'कोरोना संक्रमण के आँकड़े इस हफ़्ते 50 लाख और ऐक्टिव केस 10 लाख पार हो जाएँगे। अनियोजित लॉकडाउन एक व्यक्ति के अहंकार की देन है जिससे कोरोना देशभर में फैल गया। मोदी सरकार ने कहा आत्मनिर्भर बनिए यानि अपनी जान ख़ुद ही बचा लीजिए क्योंकि PM मोर के साथ व्यस्त हैं।'

सोनिया गांधी के साथ विदेश गए हैं राहुल गांधी
आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस समय चिकित्सा विदेश हुईं हैं और उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। विदेश जाने से पहले सोनिया गांधी ने शुक्रवार को संगठन में व्यापक बदलाव को मंजूरी प्रदान की। सोनिया गांधी के विदेश जाने की जानकारी देते हुए पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए आज विदेश गई हैं। यह चिकित्सा जांच महामारी के कारण टल गई थी। उनके साथ राहुल गांधी भी गए हैं। इस मौके पर हम उनकी अच्छी कामना के लिए धन्यवाद देते हैं।’

मानसून सत्र में नहीं हो पाएंगी सोनिया
ऐसे में आज से शुरू हो रहे मॉनसून सत्र में सोनिया गांधी हिस्सा नहीं ले सकेंगी जबकि राहुल गांधी के कुछ ही दिनों में लौटने की संभावना जताई जा रही है। कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी लगातार सरकरा पर हमले कर रहे हैं। शनिवार को ही उन्होंने कहा, 'कोविड के ख़िलाफ़ मोदी सरकार की 'सुनियोजित लड़ाई' ने भारत को मुसीबतों की खाई में धकेल दिया: 1. GDP में 24% की ऐतिहासिक कमी, 2. 12 करोड़ नौकरियाँ खोयीं, 3. 15.5 लाख करोड़ अतिरिक्त तनावग्रस्त क़र्ज, 4. विश्व में कोविड के सर्वाधिक दैनिक केस-मौतें, लेकिन GOI व मीडिया कहें ‘सब चंगा सी।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।