लाइव टीवी

लॉकडाउन पर राहुल गांधी ने सरकार को घेरा, बोले- देश में बढ़ रहे केस, असफल हुए प्रयास

Updated May 26, 2020 | 16:38 IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां वायरस तेजी से बढ़ रहा है और हम लॉकडाउन को हटा रहे हैं। लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो गया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
कांग्रेस नेता राहुल गांधी
मुख्य बातें
  • राहुल गांधी ने कहा कि देश में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं ऐसे में असफल हुआ लॉकडाउन
  • कांग्रेस नेता ने गरीबों के खाते में सीधे पैसे भेजने की अपनी मांग एक फिर दोहराई
  • राहुल ने कहा कि केंद्र को राज्य सरकारों एवं उद्योग जगत को भी मदद करनी चाहिए

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर एक बार फिर हमला बोला। केरल के वायनाड से सांसद ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण पर रोक लगाने के लिए सरकार का लॉकडाउन का प्रयास नाकाम हो गया है क्योंकि देश में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। राहुल ने सरकार से लॉकडाउन से देश को निकालने की योजना के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को और आर्थिक पैकेज दिए जाने की जरूरत है। संकट की इस घड़ी में राज्य अकेले अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।

केस बढ़ने के बीच लॉकडाउन उठा रहा भारत

लॉकडाउन पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता ने कहा कि दुनिया में भारत ही इकलौता देश है जहां वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और वह लॉकडाउन उठा रहा है। उन्होंने कहा, 'इससे जाहिर है कि लॉकडाउन का जो उद्देश्य और लक्ष्य था वह असफल हो गया। पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चार चरणों से जिस नतीजे की उम्मीद की थी उससे वे परिणाम हासिल नहीं हुए।'

राहुल ने पूछा, 'देश में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में सरकार के पास आगे बढ़ने का रास्ता क्या है और वह क्या सोच रही है? देश को धीरे-धीरे रास्ते पर लाने की सरकार के पास रणनीति क्या है?'

राहुल बोले-खाते में पैसा भेजे सरकार

उन्होंने आगे कहा, 'सरकार को चाहिए कि वह लोगों के खाते में सीधा पैसा भेजे। सरकार यदि ऐसा नहीं करती है तो इसके नतीजे बहुत खतरनाक होंगे। उद्योगों को भी पैसा देने की जरूरत है। साथ ही सरकार को चाहिए कि वह राज्य सरकारों की भी मदद करे। केंद्र सरकार के समर्थन के बिना कांग्रेस शासित राज्यों को अपने कामकाज में दिक्कत होगी। सरकार को जनता को यह भी बताना चाहिए कि चीन में क्या चल रहा है।'

न्याय की तरह योजना शुरू करने की मांग

कांग्रेस नेता इसके पहले भी प्रवासी मजदूरों के मसले पर सरकार पर निशाना साध चुके हैं। कुछ दिनों पहले राहुल ने प्रवासी मजदूरों से बात की और उनकी परेशानियों को सुना। उनकी मांग है कि संकट की इस घड़ी में सरकार गरीब लोगों के बैंक खातों में सीधा पैसा ट्रांसफर करे क्योंकि इस वक्त उन्हें नकदी की सख्त जरूरत है। राहुल ने 'न्याय' योजना की तर्ज पर कोई अन्य स्कीम भी सरकार से शुरू करने का अनुरोध किया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।