लाइव टीवी

राज ठाकरे जाएंगे अयोध्या, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाने पर 'जैसे को तैसा' की चेतावनी 

Updated Apr 17, 2022 | 22:16 IST

  Raj Thackeray will visit Ayodhya:मनसे प्रमुख ने कहा कि वह नहीं चाहते कि समाज की शांति भंग हो, लेकिन 'अगर लाउडस्पीकर का इस्तेमाल जारी रहा तो उन्हें (मुसलमान) भी हमारी प्रार्थनाएं लाउडस्पीकर पर सुननी पड़ेंगी।'

Loading ...
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे

पुणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) ने रविवार को कहा कि वह भगवान राम के दर्शन करने के लिए पांच जून को अयोध्या (Ayodhya) जाएंगे। साथ ही, उन्होंने कहा कि अगर तीन मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे गए तो 'हिंदू भाई' तैयार रहें।ठाकरे के कहा कि अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल धार्मिक के बजाय सामाजिक मुद्दा अधिक है। 

ठाकरे ने में कहा, 'एक मई को मैं संभाजीनगर (औरंगाबाद) में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पांच जून को मैं मनसे के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ (रामलला के) दर्शन के लिए अयोध्या जाऊंगा। मैं अन्य लोगों से भी अयोध्या आने की अपील करता हूं।'अयोध्या जाने के मकसद के बारे में पूछे जाने पर ठाकरे ने कहा कि वह लंबे वक्त से कहीं बाहर नहीं गए हैं।

MNS ने लगाए सामना के दफ्तर के बाहर पोस्टर- लिखा- अपना लाउडस्पीकर बंद करें संजय राउत, वर्ना...

हालांकि, संवाददाता सम्मेलन के बाद अयोध्या दौरे के बारे में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, 'इसके (राम मंदिर के) लिए कितने कारसेवकों ने अपनी जान गंवाई। उच्चतम न्यायालय और केंद्र सरकार की वजह से वहां राम मंदिर की स्थापना हो रही है। इसलिए मैं वहां (निर्माण के) शुरुआती चरण में जाना चाहता हूं। बाद में, एक बार मंदिर तैयार हो जाने के बाद हर कोई इसे फिर से देखने जाएगा।'

यह दिलचस्प है कि राज्य की सत्तारूढ़ शिवसेना और राज ठाकरे के बीच जुबानी जंग जारी रहने के साथ शिवसेना सांसद संजय राउत ने शनिवार को कहा था कि राज्य के मंत्री आदित्य ठाकरे अगले माह अयोध्या जाएंगे।

'मनसे मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर 'हनुमान चालीसा' बजाएगी'

राज ठाकरे ने अपनी मांग दोहराई कि तीन मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटा दिए जाएं, वरना मनसे मस्जिदों के बाहर लाउडस्पीकर पर 'हनुमान चालीसा' बजाएगी।मनसे प्रमुख ने कहा, 'लोग सोचते हैं कि मस्जिद के ऊपर लाउडस्पीकर का बजना एक धार्मिक मुद्दा है, लेकिन यह एक सामाजिक मामला है। अगर आप दिन में पांच बार लाउडस्पीकर बजाना चाहते हैं तो हम मस्जिद के बाहर पांच बार 'हनुमान चालीसा' बजाएंगे।'

उन्होंने कहा, 'मैं सभी हिंदू भाइयों से अपील करता हूं कि वे तैयार रहें। हम तीन मई तक इंतजार करेंगे, जब रमजान समाप्त होगा, लेकिन अगर वे इसे बंद नहीं करते, और अगर वे समझते हैं कि उनका धर्म न्यायपालिका से बड़ा है, तो हम जैसे को तैसा करेंगे। मनसे इसके लिए तैयारी कर रही है।'

मनसे प्रमुख ने कहा कि वह 'रीढविहीन लोगों' की बात का जवाब नहीं देते

ठाकरे ने कहा कि मनसे कभी नहीं चाहती कि देश में सांप्रदायिक दंगे हों या शांति भंग हो। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग को मानवीय पहलू से देखना चाहिए।पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के एक नेता के कथित बयान कि किसी को भी मस्जिदों के ऊपर लाउडस्पीकर छूने की अनुमति नहीं दी जाएगी, राज ठाकरे ने कहा, 'हमारे हाथ बंधे नहीं हैं।'शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा उन्हें 'नव हिंदू ओवैसी'’ कहने के बारे में पूछे जाने पर मनसे प्रमुख ने कहा कि वह 'रीढविहीन लोगों' की बात का जवाब नहीं देते हैं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।