लाइव टीवी

'हिंदुओं से संकीर्ण कोई नहीं...', स्कूल में धर्म विरोधी किताब बांटने वाली महिला टीचर भेजी गईं जेल

Updated Mar 06, 2022 | 13:10 IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक महिला टीचर पर हिंदू विरोधी किताब बांटने के गंभीर आरोप लगे हैं जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। बाद में टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया।

Loading ...
स्कूल में हिंदू विरोधी किताब बांटने वाली महिला टीचर अरेस्ट
मुख्य बातें
  • राजस्थान के भीलवाड़ा में हिन्दू धर्म के खिलाफ किताब पर बवाल  
  • ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ा, एफआईआर दर्ज होने के बाद महिला शिक्षिका गिरफ्तार
  • कोर्ट ने भी खारिज की शिक्षिका की जमानत, भेजी गईं जेल

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक सरकारी स्कूल में हिंदू धर्म को लेकर विवादित किताबें बांटने से बवाल मच गया है। जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपपुर में छात्रों को एक महिला शिक्षिका ने 'धर्म विरोधी' किताबें बांटीं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और एफआईआर दर्ज करवा दी। गांव वाले लागातर आरोपी शिक्षिका निर्मला कामड़ की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।

कोर्ट ने खारिज की जमानत

सामूहिक रूप से दर्ज कराई गई एफआईआर के बाद पुलिस प्रशासन ने महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया और असींद के कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने टीचर की जमानत याचिका को खारिज करते हुए उसे जेल भेजने के आदेश दे दिए। धर्म विरोधी किताब बांटने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए महिला शिक्षिका को निलंबित करने की मांग करते हुए स्कूल पर ताला भी लगा दिया था। बवाल बढ़ा तो प्रशासन ने महिला को खंड विकास अधिकारी के कार्यालय से अटैच कर दिया था।

विवादित किताब पर सलमान खुर्शीद का बयान, किसी को आहत करना मकसद नहीं

बांटी थी विवादित किताब

खबर के मुताबिक, स्कूल में कुछ दिन पहले शिक्षिका निर्मला कामड़ ने कथित तौर पर धर्म विरोधी किताब बांटी थीं जिसकी तस्वीरें भी वायरल हुईं थी। 'हिंदुइज्म' नाम की इस किताब न केवल आपत्तिजनक बातें लिखी गई थी बल्कि उसे बदनाम करने का भी प्रयास किया गया था। इस किताब के कवर पेज पर भी जवाहरलाल नेहरू को उद्धृत करते हुए लिखा था, 'दुनिया में हिंदू से ज्यादा संकीर्ण कोई नहीं है।' इतना ही नहीं, हिंदुइज्म 'धर्म या कलंक?' जैसे टाइटल भी किताब में दिए गए थे।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।