लाइव टीवी

रामदेव बोले- बेबाक और ऊंचे खानदान के हैं राहुल गांधी, देश में नहीं है डर का कोई माहौल

Updated Jan 13, 2020 | 23:42 IST

योग गुरु रामदेव ने देश में हालिया घटनाओं को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में डर का कोई माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां सब बेधड़क है।

Loading ...
रामदेव बोले- बेबाक और ऊंचे खानदान के हैं राहुल गांधी
मुख्य बातें
  • देश में कोई डर नहीं है. राहुल गांधी बेबाक हैं और ऊंचे कुल खानदान के व्यक्ति है - रामदेव
  • रामदेव बोले- चारों तरफ देश में आग लगी हुई है और फिर भी सरकार कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है
  • दीपिका पादुकोण को स्वामी रामदेव जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिये - रामदेव

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। अर्थव्यवस्था और मंहगाई पर मोदी सरकार को निशाने पर लेते हए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री युवा छात्रों से जुडे सवालों का जवाब नहीं दे सकते हैं इसलिए वो छात्रों की आवाज को कुचल रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रधानंत्री मोदी छात्रों से बहस करने की भी चुनौती दी। राहुल गांधी के बयाने पर योग गुरु बाबा रामदेव ने प्रतिक्रिया दी है।

राहुल गांधी से संबंधित पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा, 'देश में कोई डर नहीं है. राहुल गांधी बेबाक हैं और ऊंचे कुल खानदान के व्यक्ति है उनकी बात को अन्यथा नहीं लेना चाहिए देश में कोई डर का माहौल नहीं है। सब बेधड़क हैं यहां, डरने की आप बात कर रहे हो। यहां चारों तरफ देश में आग लगी हुई है और फिर भी सरकार कोई बड़ी कार्रवाई नहीं कर रही है अगर इसके बाद भी डर लगेगी तो क्या देशो को फूंकोगे?'

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय परिसर में हाल में हुए हमले के बाद वहां जाने को लेकर भी रामदेव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'दीपिका में अभिनय की दृष्टि से कुशलता होना अलग बात है। लेकिन सामाजिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक मुद्दों का ज्ञान हासिल करने के लिये उन्हें देश के बारे में और पढ़ना-समझना पड़ेगा। यह समझ हासिल करने के बाद ही उन्हें बड़े निर्णय लेने चाहिये। मुझे लगता है कि दीपिका पादुकोण को स्वामी रामदेव जैसा कोई सलाहकार रख लेना चाहिये जो उन्हें ऐसे मुद्दों पर सही बात बता सके।'

संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) का पूरा समर्थन करते हुए रामदेव ने कहा, 'जिन लोगों को सीएए का फुल फॉर्म तक नहीं पता है, वे आज इस विषय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिये अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री खुद कह चुके हैं कि यह कानून किसी व्यक्ति की नागरिकता छीनने के लिये नहीं, बल्कि नागरिकता देने के लिये बनाया गया है। फिर भी लोग आग लगाये जा रहे हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।