लाइव टीवी

Rashtravad : 'द कश्मीर फाइल्स' में 'क्रूरता' का काला चिट्ठा? मचा सियासी संग्राम

Updated Mar 14, 2022 | 19:07 IST

Rashtravad : कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। फिल्म उस दर्द को दिखाया गया है जिसे छुपाने की कोशिश हुई।

Loading ...
फिल्म कश्मीर फाइल्स पर सियासत
मुख्य बातें
  • कश्मीर का सच बाहर आया, विपक्ष बौखलाया ?
  • कश्मीरी पंडित पर पिक्चर, कांग्रेस को डर ?
  • कश्मीरी हिंदू का सच Vs कांग्रेस का 'मुस्लिम रोना' ?

Rashtravad : आज राष्ट्रवाद में हम उस मुद्दे पर बात करेंगे जिसे लेकर देश में खलबली मची हुई है। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म कश्मीर फाइल्स के रिलीज के बाद इस पर सियासी घमासान मचा हुआ है। फिल्म कश्मीर फाइल्स में उस दर्द को दिखाया गया है जिसे छुपाने की कोशिश हुई। कश्मीरी पंड़ितों के दर्द पर बनी इस फिल्म में 1990 में कश्मीर में जो हुआ उसे दिखाया गया है। फिल्म में बताया गया है कि तब कश्मीर में पंडितों के साथ कैसे क्रूरता की गई।
 
कश्मीर का सच सामने आने के बाद इस पर देशभर में लोगों में गुस्सा है। जयपुर, फरीदाबाद, इंदौर हर जगह फिल्म देखकर आ रहे लोग जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। नारेबाजी की तस्वीरें वायरल हो रही है। वहीं कश्मीरी पंडितों को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। फिल्म में जो दिखाया गया है उसका एक तरफ जबरदस्त समर्थन हो रहा है तो दूसरी तरफ फिल्म के तथ्यों पर सवाल उठाकर सियासत भी तेज हो रही है। फिल्म पर हिंदू मुसलमान करने की कोशिश हो रही है।

कांग्रेस ने इस फिल्म पर सवाल उठाए। केरल कांग्रेस ने फिल्म के तथ्यों पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया कि हिंदुओं से ज्यादा मुसलमान कश्मीर में मारे गए। कांग्रेस के ट्वीट में कहा गया कि हिंदू 400 मरे और मुसलमान 15000 मरे। इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है, तो कांग्रेस अब भी यही कह रही है कि कश्मीर में जो हुआ बीजेपी और तत्कालीन राज्यपाल की वजह से हुआ।

कांग्रेस ने राज्यपाल पर आरोप लगाए तो बीजेपी ने पलटवार किया और ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस ने ही जगमोहन को राज्यपाल नियुक्त किया था। जगमोहन ने दो बार राजीव गांधी को चिट्ठी भी लिखी थी। फिल्म में क्या है? सच क्या है और कांग्रेस के आरोपों की सच्चाई क्या है?

ऐसे में आज के सवाल हैं 

कश्मीर का सच बाहर आया..विपक्ष क्यों बौखलाया ?
टाइम्स स्क्वॉयर से लाल चौक, क्यों मची खलबली ? 
'कश्मीर फाइल्स' में बेहिसाब क्रूरता का चिट्ठा ? 
कश्मीरी हिंदू का सच Vs कांग्रेस का 'मुस्लिम रोना' ? 
कश्मीर का हिंदू सच कांग्रेस को बर्दाश्त नहीं ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।