लाइव टीवी

S-400: भारत को मिला वो आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम, जो एक साथ ध्वस्त कर सकता है 36 Targets

Updated Jan 02, 2022 | 23:31 IST

S 400 Air Defence System: भारत को रूस में निर्मित आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम एस 400 मिलने से चीन और पाकिस्तान टेंशन में हैं। यह डिफेंस सिस्टम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

Loading ...
भारत को मिला वो एयर डिफेंस सिस्टम, जिससे चीन आया टेंशन में
मुख्य बातें
  • S 400 डिफेंस सिस्टम भारत को मिलने से पाकिस्तान और चीन की बढ़ी टेंशन
  • रूस ने भारत की खातिर चीन को रोकी एस 400 की सप्लाई
  • सामरिक दृष्टि से बेहद अहम होगी भारत के लिए एस 400 की तैनाती

नई दिल्ली: भारत को मिल गया रूस में बना दुनिया का सबसे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम S 400...पहली खेप भारत को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत आने से पहले ही मिल चुकी है। भारतीय वायुसेना की ओर से S-400 ट्रायम्फ मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पंजाब में एक एयरबेस पर फरवरी तक तैनाती पूरी होने की संभावना है। मिसाइल डिफेंस सिस्टम की पहली रेजीमेंट की तैनाती इस तरीके से की जा रही है कि इसके दायरे में उत्तरी सेक्टर में चीन से लगी सीमा और पाकिस्तान से लगा सीमांत भी शामिल होगा। रूस से भारत को S-400 एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम की कुल पांच यूनिट मिलेंगी इससे पाकिस्तान और चीन टेंशन में हैं।

S-400 एयर डिफेंस सिस्टम युद्ध होने पर पाकिस्तान की सीमा में घुसकर उसके लड़ाकू विमान और मिसाइलों को मार गिराने की क्षमता रखता है। ये भारत-रूस दोस्ती की सबसे बड़ी मिसाल है। S-400 मिसाइल सिस्टम को आधुनिक दौर के युद्ध में गेमचेंजर माना जाता है। जिसके रहते आसमान में परिंदा भी पर नहीं मार सकता है।

 इन विशेषताओं से है लैस

  1. इसकी ख़ासियत ये है कि ये हवा में एक साथ 36 Targets को ध्वस्त कर सकता है।
  2. S-400 Triumf  तीन तरह की अलग अलग मिसाइल दागने में सक्षम है।
  3. 400 किलोमीटर दूर से ही ये दुश्मन के इरादों को भांप लेता है।
  4. और दुश्मन के एयरक्राफ्ट, फाइटर जेट्स, ड्रोन, बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइल गिरा सकता है।
  5. यहां तक कि S-400 अमेरिका के उन F-35 फाइटर जेट्स को भी गिरा सकता है, जो रडार को धोखा देने के लिए मशहूर है।
  6. ख़ास बात ये भी है...कि इस सिस्टम को हमले के लिए तैयार होने में 5 मिनट से ज़्यादा का वक्त नहीं लगता।
  7. इसके ऑपरेशन्स को सिर्फ तीन लोग संभालते हैं.. जिसमें एक अधिकारी होता है और दो सैनिक।
  8. एक अधिकारी कॉम्बैट ऑर्डर देता है....दूसरा ऑपरेशन पर नज़र रखता है, और तीसरा मिसाइल को दागता है।

ये भी पढ़ें: क्‍या है S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसे लेकर भारत को आंखें दिखा रहा है अमेरिका

भारत की सामरिक जीत

चीन काफी वक्त से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए बेचैन था लेकिन रूस ने तय किया कि वो अपना एयर डिफेंस सिस्टम S-400 चीन को नहीं देगा। इसे चीन के खिलाफ एक हो रहे देशों के बीच भारत की कूटनीतिक और सामरिक जीत के तौर पर देखा जाना चाहिए। जाहिर है बौखलाए चीन ने आरोप लगाया है कि एक अन्य देश के दबाव में रूस ने ये फैसला किया है। भारत, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से जारी तनाव के बीच रूस ने फिलहाल चीन को S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति रोक दी है। 

जानिए एस 400 का इतिहास

भारत ने अमेरिका की धमकियों के बावजूद अक्टूबर 2018 में S-400 का रूस से पांच अरब डॉलर का सौदा किया था यहां आपको S-400 का इतिहास भी जान लेना चाहिए। रूस ने S-200 मिसाइल डिफेंस सिस्टम वर्ष 1967 में विकसित किया था ये एस सीरीज का पहला मिसाइल डिफेंस सिस्टम था। वर्ष 1978 में S-300 को विकसित किया गया। S-400 को वर्ष 1990 में विकसित किया। 9 वर्ष बाद 1999 में इसका प्रशिक्षण शुरू किया गया और 28 अप्रैल 2007 को रूस ने पहला S-400 मिसाइल सिस्टम तैनात किया।

ये भी पढ़ें: रूस की आधिकारिक घोषणा, 2025 तक भारत को मिलेंगे पांच S-400

चीन को झटका

मार्च 2014 में रूस ने इस एडवांस सिस्टम को चीन को दिया। 12 जुलाई 2019 को तुर्की को इस सिस्टम की पहली डिलीवरी दी गई और भारत ने रूस से 2018 में S-400 का सौदा किया।  अब भारत भी रूस से S-400 मिलने के बाद सामरिक दृष्टि से मजबूत हो चुका है। चीन के लिए ये बड़ा झटका इसलिए भी है क्योंकि एक तरफ रूस ने भारत को तय वक़्त पर S-400 देकर अपना वादा पूरा किया जबकि चीन के लिए ना सिर्फ S-400 की सप्लाई रोक दी है बल्कि ये भी नहीं बताया है कि चीन को S-400 कब दिया जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।