लाइव टीवी

Sameer Wankhede की दो शादियां और धर्म संबधी नबाव मलिक के आरोपों पर 'पत्नी' क्रांति वानखेड़े ने दिया ये जवाब

Kranti Redkar Wankhede
Updated Oct 25, 2021 | 18:00 IST

आर्यन ड्रग्स केस में NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ एनसीपी नेता नवाब मल‍िक ने मोर्चा खोल रखा है और उनके धर्म के साथ उनकी दो शादियों की बात भी उठाई है।

Loading ...
Kranti Redkar WankhedeKranti Redkar Wankhede
समीर वानेखेड़े की पत्नी क्रांति ने इसका जवाब दिया है
मुख्य बातें
  • समीर वानखेड़े पर दो शादियां करने, नौकरी के लिए धर्म बदलने जैसे कई गंभीर आरोप लगे
  • नबाब मलिक ने एक कथित जन्म प्रमाण पत्र और वानखेड़े की शादी की तस्वीर को कैप्शन के साथ ट्वीट किया
  • अब समीर वानेखेड़े की पत्नी क्रांति ने इसका जवाब देते हुए ट्वीट किया है

महाराष्ट्र में ड्रग्स केस की जांच कर रहे NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) पर दो शादियां करने, नौकरी के लिए धर्म बदलने जैसे कई गंभीर आरोप लग रहे हैं इस मामले की तपिश तेजी से फैल रही है, उनपर ये आरोप  एनसीपी नेता नवाब मलिक ने लगाए हैं और इस मामले में उनके परिवार को भी शामिल कर लिया है।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी मंत्री नवाब मलिक ने पूछा है कि क्या वानखेड़े ने सरकारी नौकरी पाने के लिए फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा किया था।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मलिक ने एक कथित जन्म प्रमाण पत्र और वानखेड़े की शादी की तस्वीर को कैप्शन के साथ ट्वीट किया, 'यहां से शुरू हुआ फर्जीवाड़ा, पहचान कौन।' जन्म प्रमाण पत्र में एनसीबी प्रमुख का नाम 'समीर दाऊद वानखेड़े' के रूप में दिखाया गया है, और तस्वीर उनकी (वानखेड़े की) डॉ शबाना कुरैशी के साथ पहली शादी की है, और बाद में उन्होंने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर के साथ शादी करने के लिए उन्हें तलाक दे दिया।

मंत्री ने दावा किया कि जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार, वानखेड़े एक जन्मजात मुस्लिम हैं, लेकिन कथित तौर पर एक आरक्षित श्रेणी के माध्यम से नागरिक सेवाओं की परीक्षा में शामिल हुए और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी बन गए। मलिक ने कहा, 'उन्होंने (सिविल सेवा) परीक्षा और नौकरी में आरक्षण पाने के लिए दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा किया है।'

समीर वानेखेड़े की पत्नी क्रांति ने इसका जवाब दिया है

वहीं इस मामले पर अब समीर वानेखेड़े की पत्नी क्रांति ने इसका जवाब दिया है अपने ट्वीट में क्रांति ने बताया है कि वह और समीर हिन्दू हैं, दोनों जन्म से हिन्दू हैं और दोनों की शादी हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी, दोनों ही हर धर्म का आदर करते हैं।

समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के नए आरोपों पर किया पलटवार

एनसीबी के जोनल निदेशक ने एक बयान में कहा कि उनके पिता राज्य के आबकारी विभाग में सेवानिवृत्त वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानदेव काचरूजी वानखेड़े थे, जबकि उनकी मां दिवंगत जाहीदा हैं, जो एक मुस्लिम थीं।वानखेड़े ने यह भी पुष्टि की कि उन्होंने विशेष विवाह अधिनियम, 1954 के तहत 2006 में एक नागरिक समारोह में (डॉ शबाना कुरैशी से) शादी की थी।

मलिक के आरोपों पर वानखेड़े ने कहा, 'हम दोनों ने 2016 में सिविल कोर्ट के जरिए आपसी तलाक ले लिया। बाद में 2017 में मैंने क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी कर ली।'वानखेड़े ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में मलिक द्वारा किए गए कृत्यों की श्रृंखला ने उन्हें और उनके परिवार को जबरदस्त मानसिक और भावनात्मक दबाव में डाल दिया है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।