लाइव टीवी

यूपी के गौतम बुद्ध नगर में कड़ी होगी सुरक्षा व्‍यवस्‍था, जिले में बनेंगे 10 नए पुलिस थाने

Updated Jun 23, 2021 | 09:37 IST

जनपद गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था अब और कड़ी होगी क्योंकि जिले में 10 नए पुलिस थानों को हरी झंडी दे दी गई है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
यूपी के गौतम बुद्ध नगर में कड़ी होगी सुरक्षा व्‍यवस्‍था, जिले में बनेंगे 10 नए पुलिस थाने
मुख्य बातें
  • यूपी के गौतम बुद्ध नगर में और कड़ी होगी सुरक्षा
  • 10 नए थानों व 2 पुलिस चौकियां बनाने को झरी झंडी दे
  • 10 नए थानों से सुरक्षा कड़ीहोगी और अपराधों पर काबू पाया जा सकेगा

नोएडा: जनपद गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व जनता को शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के उद्देश्यों से 10 नए थानों व 2 पुलिस चौकियां बनाने को झरी झंडी दे दी गई है। हरिराम शर्मा अपर पुलिस महानिदेशक/अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड, लखनऊ व श्री आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा संयुक्त रूप से कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नए भवनों, हॉस्टल, बैरकों व नए थानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।

आलोक सिंह, पुलिस आयुक्त, गौतमबुद्धनगर द्वारा गौतमबुद्धनगर में पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू होने के उपरांत गौतमबुद्धनगर में कानून-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं जनता को शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन एवं मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ से समन्वय स्थापित करके कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 10 नए थाने व 2 पुलिस चौकियों की स्थापना तथा अधिकारियों के रहने हेतु आवासीय व्यवस्था एवं कर्मचारियों के रहने हेतु ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक/महिला बैरक के निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है।

नोएडा विकास प्राधिकरण के सहयोग से ही प्राधिकरण के क्षेत्रांतर्गत 04 अन्य थानों में से 1. थाना- सेक्टर- 63, 02.थाना- ओखला बैराज, व 3. थाना सेक्टर- 115 हेतु भूमि आवंटित हो चुकी है। एवं थाना सेक्टर 106 हेतु भूमि का आवंटन शीघ्र ही प्रस्तावित है।

यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण के सहयोग से भी यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत 04 थाने यथा 1. थाना सेक्टर- 18/6डी, 2. थाना सेक्टर- 29, 3. थाना सेक्टर- 25ए हेतु भूमि आवंटित हो चुकी है। एवं थाना दयानतपुर व पुलिस चौकी रन्हेरा हेतु भूमि चिन्हीकरण की कार्यवाही प्राधिकरण के स्तर पर प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त ग्रेटर नोएडा क्षेत्रांतर्गत पुलिस चौकी झुप्पा के निर्माण कार्यों हेतु भी भूमि का आवंटन हो चुका है।

ये होंगे नए थाने

  1. नोएडा फेस -1,  
  2. सेक्टर- 142,
  3. सेक्टर-63,
  4. ओखला बैराज,
  5. सेक्टर-115,
  6. सेक्टर-106,
  7. यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के सेक्टर-18/6डी,
  8. सेक्टर-29,  
  9. सेक्टर-25ए और दयानतपुर

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।