लाइव टीवी

गति पकड़ेगा टीकाकरण अभियान, सीरम इंस्टीट्यूट ने कहा- जून में कोविशील्ड की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर पाएंगे

Updated May 30, 2021 | 19:48 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Serum Institute of India: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने जून में कोविशील्ड टीके की नौ से 10 करोड़ खुराकों के उत्पादन एवं आपूर्ति करने के बारे में सरकार को सूचित किया है।

Loading ...
कोविशील्ड वैक्सीन
मुख्य बातें
  • अगले महीने कोविशील्ड टीके की 10 करोड़ खुराक की आपूर्ति कर पाएंगे: सीरम इंस्टीट्यूट
  • राज्यों की ओर से हो रही कोविड-19 टीके की कमी की शिकायत
  • मई में उत्पादन क्षमता 6.5 करोड़ खुराक रही

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में वैक्सीन की कमी की बढ़ती शिकायतों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने सरकार को सूचित किया है कि वह जून में कोविशील्ड की नौ से 10 करोड़ खुराक का निर्माण और आपूर्ति कर सकेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र में पुणे स्थित वैक्सीन निर्माता ने कहा कि उसके कर्मचारी महामारी के कारण विभिन्न चुनौतियों के बावजूद चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।

एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने ने पत्र में कहा, 'हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जून के महीने में हम अपनी कोविशील्ड वैक्सीन की नौ से 10 करोड़ खुराक का निर्माण और देश को आपूर्ति करने में सक्षम होंगे, जबकि मई में हमारी उत्पादन क्षमता 6.5 करोड़ खुराक थी।'

ये खबर तब सामने आई है जब कई राज्यों ने कोरोना वायरस वैक्सीन की कमी को लेकर शिकायत की है। हाल ही में, दिल्ली और महाराष्ट्र सहित कई राज्यों ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण अभियान को रोक दिया क्योंकि वैक्सीन का स्टॉक समाप्त हो गया था। 

सिंह ने कहा, 'हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि भारत सरकार के समर्थन और आपके मार्गदर्शन में हम आने वाले महीनों में भी टीका उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने के लिए अपने संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करने का प्रयास कर रहे हैं। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया हमेशा से हमारे देश और दुनिया के नागरिकों की बड़े पैमाने पर कोविड-19 से सुरक्षा के लिए गंभीर रूप से चिंतित रहा है। हमारे सीईओ, अदार सी पूनावाला के नेतृत्व में हमारी टीम कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए हमारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है।' 

इस महीने की शुरुआत में, SII ने केंद्र को सूचित किया था कि कोविशील्ड का उत्पादन जून में 6.5 करोड़, जुलाई में सात करोड़ और अगस्त और सितंबर में 10-10 करोड़ तक बढ़ जाएगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।