लाइव टीवी

Sambhal Accident : संभल में दो बसों के बीच हुई भीषण भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 8 घायल

Seven person died in UP's Sambhal after two private buses collided
Updated Jul 19, 2021 | 08:24 IST

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोमवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई। यहां दो बसों के बीच टक्कर हो गई। हादसे में सात लोगों की मौत हुई है जबकि घायल आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है।

Loading ...
Seven person died in UP's Sambhal after two private buses collided Seven person died in UP's Sambhal after two private buses collided
तस्वीर साभार:&nbspANI
संभल में सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के संभल में सोमवार तड़के भीषण दुर्घटना हुई। यहां दो निजी बसों की भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल आठ लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संभल के पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सभी पीड़ित संभल के चपरा के रहने वाले थे। ये सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सड़क पर एक बस का टायर बदला जा रहा था भी दूसरी बस ने उसे टक्कर मार दी। 

हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचा।  

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।