लाइव टीवी

Maharshtra: महाराष्ट्र में नहीं सुलझ रही है "मंत्रालयों" की गुत्थी, सीएम ठाकरे से मिले शरद पवार

Updated Dec 07, 2019 | 01:15 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Maharashtra Ministers: महाराष्ट्र में उद्धव सरकार को शपथ लिए हुए समय खासा समय बीत गया है लेकिन अभी तक मंत्रालयों का बंटबारा नहीं हो पाया है, इस बारे में अजीत पवार उद्धव ठाकरे से मिले हैं।

Loading ...
सूत्रों ने बताया कि मंत्रि-परिषद का विस्तार विधानसभा के शीत सत्र के बाद किया जाएगा

मुंबई: महाराष्ट्र की सत्ता उद्धव ठाकरे के पास है और उन्होंने सीएम पद की शपथ भी ले ली है एनसीपी और कांग्रेस के समर्थन से उन्होंने सरकार बना तो ली है लेकिन खासा समय बीतने के बाद भी वहां मंत्रालय का बंटवारा नहीं हुआ है, ऐसे में महा विकास आघाडी सरकार के मंत्रियों को विभागों का आवंटन करने पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की।

सूत्रों ने बताया कि यह बैठक नेहरू सेंटर में हुई जिसमें शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे, संजय राउत और सुभाष देसाई तथा राकांपा से अजित पवार और जयंत पाटिल ने शिरकत की। सूत्रों ने बताया कि पवार ने शपथ ले चुके मंत्रियों को जल्द से जल्द विभाग आवंटित करने पर जोर दिया। इन मंत्रियों ने 28 नवंबर को ठाकरे के साथ शपथ ली थी।

कहा जा रहा है कि विभागों का बंटवारा सोमवार को किया जा सकता है, लेकिन कांग्रेस नेताओं के साथ एक और बैठक हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि मंत्रि-परिषद का विस्तार विधानसभा के शीत सत्र के बाद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्णय किया गया है कि ठाकरे तब तक गृह मंत्रालय का प्रभार संभालेंगे।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिए थे संकेत
वहीं इस मामले पर बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण से पहले शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के बीच 15:15:12 का फार्मूला तय किया गया था, लेकिन बाद में इसमें कुछ बदलाव किए गए। 

इस मामले पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने जल्द ही विभाग बंटवारे के संकेत दिए थे, खड़गे ने कहा था, 'महाराष्ट्र में मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर अंतिम फैसला 16 दिसंबर को विधानसभा के शीत सत्र के शुरू होने से पहले लिया जा सकता है।'

गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे के साथ ही एनसीपी के विधायक जयंत पाटिल और छगन भुजबल, कांग्रेस से बालासाहेब थोराट और नितिन राउत, शिवसेना से एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई ने कैबिनेट सदस्यों के तौर पर शपथ ली थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।