- गुरुवार को फेक न्यूज का शिकार हो गए कांग्रेस नेता शशि थरूर
- सुमित्रा महाजन की मौत की फर्जी खबर पर शोक संवेदना जाहिर की
- भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाजन पूरी तरह स्वस्थ हैं
नई दिल्ली : कांग्रेस नेता एवं तिरूवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर गुरुवार को फेक न्यूज का शिकार हो गए। लोकसभा की पूर्व स्पीकर एवं भाजपा नेता सुमित्रा महाजन के निधन की फर्जी खबर पर उनके परिवार के लिए शोक संदेश ट्वीट किया। हालांकि, कुछ समय बाद उनके स्वस्थ होने की जानकारी होने पर थरूर ने अपना ट्वीट डिलीट करते हुए अपना खेद जताया। कांग्रेस नेता के इस ट्वीट के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि पूर्व लोकसभा स्पीकर 'पूरी तरह से स्वस्थ हैं।'
परिवार के लिए शोक-संवेदना ट्वीट किया
रात 11 बजकर 16 मिनट पर किए गए अपने एक ट्वीट में थरूर ने कहा, 'लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन की मौत की खबर पाकर दुखी हूं। उनके साथ हुई कई सकारात्मक बातचीत मुझे याद है। एक घटना तब की है जब उन्होंने और दिवंगत सुषमा स्वराज ने मास्को में ब्रिक्स सम्मेलन के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल की जिम्मेदारी मुझे सौंपी थी। महाजन के परिवार को मेरी शोक संवेदनाएं। ओम शांति!'
बाद में कांग्रेस नेता को गलती का अहसास हुआ
थरूर के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जब ये कहा कि महाजन पूरी तरह स्वस्थ हैं तब जाकर कांग्रेस नेता को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अपना ट्वीट वापस लिया। उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में कहा, 'यदि ऐसा है तो मुझे राहत मिली।' कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्हें जिस स्रोत के जरिए जानकारी मिली उसे वह प्रामाणिक मानकर चल रहे थे।
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा-ताई पूरी तरह स्वस्थ हैं
कांग्रेस सांसद के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सुमित्रा महाजन 'पूरी तरह से ठीक' हैं। इस पर थरूर ने महाजन के स्वास्थ्य पर स्पष्टीकरण देने के लिए भाजपा नेता को धन्यवाद कहा। विजयवर्गीय ने थरूर को टैग करते हुए ट्वीट किया, 'ताई एक दम स्वस्थ हैं। भगवान उन्हें लंबी उमर दे।'
लोकसभा की स्पीकर रही हैं सुमित्रा महाजन
महाजन (78) इंदौर लोकसभा सीट से 1989 से 2019 तक सांसद रही हैं। संसद में सबसे लंबे समय तक महिला के रूप में चुनकर आने का उनका रिकॉर्ड है। वह साल 2014 से 2019 तक लोकसभा की स्पीकर रहीं।