लाइव टीवी

Justice Pushpa Ganediwala: पुष्पा गनेडीवाला का हुआ डिमोशन, स्किन टू स्किन कांटेक्ट में किया था विवादित फैसला

Supreme Court, Bombay High Court, Justice Pushpa Ganediwala, POSCO Act, Sexual Abuse, Skin to Skin Contact
Updated Dec 17, 2021 | 11:11 IST

बांबे हाईकोर्ट की नागपुर बेंच में पदस्थ जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला का डिमोशन हो गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियन ने उन्हें स्थाई करने वाले प्रस्ताव पर विराम लगा दिया है।

Loading ...
Supreme Court, Bombay High Court, Justice Pushpa Ganediwala, POSCO Act, Sexual Abuse, Skin to Skin ContactSupreme Court, Bombay High Court, Justice Pushpa Ganediwala, POSCO Act, Sexual Abuse, Skin to Skin Contact
विवादित फैसला देने वाली जज पुष्पा गनेडीवाला का हुआ डिमोशन

जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला के अब बांबे हाईकोर्ट में जज बने रहने पर विराम लग गया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उन्हें स्थायी करने के प्रस्ताव पर हरी झंडी नहीं दिखाई है। इसका अर्थ यह है कि जिस अदालत से वो बांबे हाईकोर्ट के सफर तक को उन्होंने पूरी की थी वापस वहीं लौटना होगा। अब सवाल यह है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला का डिमोशन हो गया।
आप सबको याद होगा कि हाल ही में उन्होंने एक फैसला दिया जिसमें यौन शोषण के आरोपी को इस आधार पर बरी किया कि उसने स्किन टू स्किन कांटेक्ट नहीं किया था। जस्टिस पुष्टा गनेडीवाला ने कहा कि पोस्को एक्ट में यौन शोषण के संबंध में जिक्र है कि आरोपी और पीड़ित के बीच स्किन टू स्किन कांटेक्ट होना चाहिए। उनके इस फैसले की चौकरफा आलोचना हुई जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट ने पलट दिया। 
पुष्पा गनेडीवाला के केस नें सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम जिसमें चीफ जस्टिस एन वी रमन्ना, जस्टिस यू यू ललित और खनविलकर ने उन्हें सेवा विस्तान ना देने पर फैसला किया। 
विवादित फैसलों की वजह से चर्चा में रहीं पुष्पा गनेडीवाला के प्रमोशन वाले प्रस्ताव को मंजूरी देने से मना कर दिया था। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।