लाइव टीवी

जम्मू-कश्मीर: बारामूला से श्रीनगर जा रहे सेना के काफिले पर ग्रेनेड अटैक, 6 लोग घायल, देखें CCTV फुटेज

grenade attack
Updated Aug 31, 2020 | 17:06 IST

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने बारामूला से श्रीनगर जा रहे सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में 6 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया।

Loading ...
grenade attackgrenade attack
सेना के काफिले पर हमला

नई दिल्ली: आतंकियों ने बारामूला से श्रीनगर की ओर जा रहे सेना के काफिले पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में 6 नागरिक घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 2 की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। इलाके में खोजबीन की जा रही है। इस ग्रेनेड हमले का वीडियो भी सामने आया है। हालांकि आतंकी अपने टारगेट से चूक गए और एक बड़ा हादसे होने से बच गया। ये हमला सीसीटीवी में कैद हो गया है। आतंकवादियों ने बारामूला कस्बे के आजादगंज में काफिले पर ग्रेनेड फेंका। 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, 'आतंकवादियों ने आज बारामूला में भारतीय सेना के वाहन पर ग्रेनेड फेंका। लेकिन ग्रेनेड वाहन से चूक गया और सड़क पर विस्फोट हो गया, जिससे घटनास्थल पर मौजूद छह नागरिक घायल हो गए।'
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।