लाइव टीवी

Tamil Nadu Exit Poll 2021: तमिलनाडु में द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन की बड़ी जीत के अनुमान

Updated Apr 29, 2021 | 21:11 IST

Tamil Nadu Exit Poll: टाइम्स नाउ-सीवीओटर एग्जिट पोल के अनुसार, DMK + को राज्य में 166 सीटें जीतने की उम्मीद है इसे प्रचंड बहुमत माना जा रहा है।

Loading ...
चुनाव के दौरान बीजेपी और एआईएडीएमके ने लोगों को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी

जिन पांच राज्यों के एग्जिट पोल के नतीजे आ रहे हैं उनमें तमिलनाडु अहम है  टाइम्स नाउ और सी वोटर के एग्जिट पोल के जरिए राज्य की 234 विधानसभा सीटों का मिजाज भी सामने आएगा जिससे ये अनुमान लगाने में आसानी होगी कि राज्य में अगली सरकार किसकी बन सकती है, मगर  नतीजों के लिए तो आपके 2 मई का इंतजार करना ही होगा।

चुनाव के दौरान बीजेपी और एआईएडीएमके ने लोगों को लुभाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी, गौर हो कि प्रदेश में फिलहाल एआईएडीएमके-बीजेपी के गठबंधन की सरकार है। चुनाव से पहले कई एजेंसियों की ओर से कराए गए ओपिनियन पोल में इस बार सत्ताधारी गठबंधन को नुकसान की आशंका जताई गई है।

तमिलनाडु को लेकर TIMES NOW-CVoter Exit Poll के अनुमान क्या कहते हैं-

  • एग्जिट पोल तमिलनाडु: टाइम्स नाउ-सीवीओटर एग्जिट पोल के अनुसार, DMK + को 2016 में पिछले चुनावों में मिली 98 सीटों की तुलना में 166 सीटें जीतने की उम्मीद है।
  • टाइम्स नाउ-सीवोटर एग्जिट पोल ने डीएमके-कांग्रेस गठबंधन को 10 साल के अंतराल के बाद सत्ता में वापसी के लिए तैयार किया है। गुरुवार को जारी एग्जिट पोल के अनुसार, एआईएडीएमके-भाजपा गठबंधन तमिलनाडु की सत्ता से बाहर जाता नजर आ रहा है।
  • Tamil Nadu seat share 2021 - Times Now CVoter Exit Poll projections
    Region AIADMK+ DMK+ AMMK OTH Total
    Chola Nadu in Kaveri Basin 8 33 0 2 41
    Greater Chennai Region 4 12 0 0 16
    Kongu Nadu in West 18 34 0 0 52
    Pallava Nadu in North 9 37 0 1 47
    Pandiya Nadu in South 22 34 1 1 58
    Puducherry Region 3 16 0 1 20
    Total 64 166 1 3 234


    Tamil Nadu vote share 2021
     

    Party/Alliance AIADMK+ DMK+ AMMK OTH Total
    Vote share 35.0 46.7 3.8 14.5 100.0

साल 2016 में हुए विधानसभा चुनाव की बात करें कि इसमें जयललिता के नेतृत्व में एआईएडीएमके-बीजेपी गठबंधन ने जीत हासिल की थी लेकिन दिसंबर 2016 में जयललिता का निधन हो गया। इसके बाद ओ पनीरसेल्वम राज्य के सीएम बने, कुछ ही दिनों बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया। इसके बाद 16 दिसंबर 2017 को  पलानीस्वामी तमिलनाडु के सीएम बने। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।