लाइव टीवी

West Bengal Exit Poll: Polls of Polls में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, क्या बंगाल में होगा बड़ा उलट फेर?

Updated Apr 29, 2021 | 21:49 IST

TIMES NOW-CVoter Exit Poll for West Bengal: टाइम्स नाउ-सी-वोटर द्वारा आयोजित पश्चिम बंगाल चुनाव एग्जिट पोल की घोषणा गुरुवार को की गई। तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है।

Loading ...
पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में चुनाव हुए

पश्चिम बंगाल की सत्ता किसके हाथ लगेगी क्या बंगाल में ममता दीदी अपनी सत्ता बचाने में कामयाब रहेंगी या नहीं, बीजेपी की राज्य की सत्ता हासिल करने की की कवायद क्या रंग लाएगी क्या सूबे में कमल खिलेगा? ये कुछ ऐसे सवाल हैं जो जनता जानना चाह रही है, आठवें और आखिरी चरण की वोटिंग संपन्न होने के साथ ही चुनाव नतीजों को जानने की इच्छा हर किसी के मन में जो 2 मई को आने हैं।

टाइम्स नाउ और सी वोटर के एग्जिट पोल (TIMES NOW-CVoter Exit Poll) में जनता के मन में क्या है ये जानने की कोशिश की गई कि इस बार पश्चिम बंगाल (West Bengal) की जनता  किसके साथ जाने का मन बना रही है, वैसे चुनावी नतीजे तो 2 मई को आएंगे पर एग्जिट पोल के जरिए आप ये जान पायेंगे की जनता के दिल में क्या है।

TIMES NOW-CVoter Exit Poll के अनुमान क्या कहते हैं--

  • टाइम्स नाउ-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक पश्चिम बंगाल में टीएमसी और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई है लेकिन ममता बनर्जी के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की बात कही जा रही है।
  • पश्चिम बंगाल चुनाव: टीएमसी, भाजपा का क्षेत्रवार सीट शेयर-
     
  • तृणमूल की अगुवाई वाली ममता बनर्जी को 2016 के पश्चिम बंगाल चुनावों की तुलना में मतदान प्रतिशत में थोड़ी गिरावट देखने की संभावना है। सत्तारूढ़ दल को कुल वोट शेयर का 42.1 प्रतिशत प्राप्त करने का अनुमान लगाया गया है, जबकि भाजपा को 39.2 प्रतिशत वोट शेयर मिलने की उम्मीद है। कांग्रेस-लेफ्ट-आईएसएफ गठबंधन को 15.4 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है।
    Party/Alliance 2016 results 2021 projection Swing
    TMC 44.9 42.1 -2.8
    BJP 10.2 39.2 29.0
    INC+Left+ISF 37.9 15.4 -22.6
    Others 6.9 3.3 -3.6
    Total 100.0 100.0 0
  • ममता बनर्जी की अगुवाई वाली अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस को टाइम्स नाउ-सी-वोटर द्वारा किए गए पश्चिम बंगाल चुनाव एग्जिट पोल के अनुसार हाल ही में संपन्न पश्चिम बंगाल चुनाव में बहुमत हासिल करने की उम्मीद है।
  • टाइम्स नाउ-सी-वोटर द्वारा किए गए बंगाल चुनाव के एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस-लेफ्ट-इंडियन सेकुलर फ्रंट गठबंधन के बहुत खराब प्रदर्शन की संभावना है और उसे केवल 19 सीटें जीतने का अनुमान है।
  • टाइम्स नाउ-सी-वोटर द्वारा आयोजित पश्चिम बंगाल चुनाव एग्जिट पोल की घोषणा गुरुवार को की गई। तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 जीतने का अनुमान है, जबकि भाजपा 115 सीटें जीत सकती है।
  • टाइम्स नाउ-सीवीओटर एग्जिट पोल ने अनुमान लगाया है कि टीएमसी 158 विधानसभा सीटें जीत सकती है, जो कि 2016 की टैली से 53 सीटें कम है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), जो बनर्जी के नेतृत्व वाले संगठन की मुख्य चुनौती है, पश्चिम बंगाल के राजनीतिक परिदृश्य में एक शक्तिशाली ताकत के रूप में जाने की संभावना है ,
  • भगवा पार्टी, जिसने कुछ साल पहले तक, राजनीतिक रूप से चार्ज किए गए राज्य में लगभग नगण्य उपस्थिति थी, 2016 के चुनावों में बंगाल 2021 के चुनाव में केवल तीन सीटों से सामूहिक रूप से अपनी वृद्धि करेगी।
Party/Alliance  2016 results 2021 projection Change
TMC 211 158 -53
BJP 3 115 112
INC+Left 76 22 -57
Others 4 0 -4
Total 294 294 0

पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों के लिए 8 चरणों में चुनाव हुए, बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को हुआ और इसके बाद अप्रैल में 1, 6, 10, 17, 22, और 26 को वोटिंग हुई थी 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।