लाइव टीवी

Times Now Summit: 2 दिन चलेगा 'इंडिया के एक्शन प्लान' पर मंथन, PM मोदी भी लेंगे हिस्सा

Updated Feb 12, 2020 | 11:03 IST

Times Now Summit: आज और कल दिल्ली में टाइम्स नाउ समिट का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत तक कई हस्तियां इसमें भाग लेंगी।

Loading ...
टाइम्स नाउ समिट 2020

नई दिल्ली: 12-13 फरवरी को नई दिल्ली में हो रहे 'टाइम्स नाउ समिट- इंडिया एक्शन प्लान 2020' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी, AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भाग लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को 7 बजे टाइम्स नाउ समिट को संबोधित करेंगे। इस समिट का उद्देश्य 'नए भारत' को लेकर दृष्टिकोण को जानना है। इस समारोह में अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज भविष्य के भारत को लेकर अपना नजरिया रखेंगे।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बजट को लेकर चर्चा होगी। जनरल बिपिन रावत से भारत की सैन्य ताकत पर चर्चा होगी। 'क्या लोकतंत्र खतरे में है' विषय पर रविशंकर प्रसाद अपनी बात रखेंगे। समारोह के पहले दिन निर्मला सीतारमण, जनरल बिपिन रावत, रविशंकर प्रसाद, चीफ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा, असदुद्दीन ओवैसी, राम माधव, प्रकाश जावडे़कर, सलमान खुर्शीद, स्मृति ईरानी, अदनान सामी हिस्सा लेंगे।

दूसरे दिन कपिल सिब्बल, श्री श्री रविशंकर, केटी रामा राव, पीयूष गोयल, अरिजीत बासु, कंवर सिब्बल, जय पांडा, तेजस्वी सूर्या, मोहम्मद सलीम, प्रवीर कृष्णा, धर्मेंद्र प्रधान, प्रसून जोशी, विनय कुमार सक्सेना भाग लेंगे। शाम को गृह मंत्री अमित शाह का समापन भाषण होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।