संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो गया है और इसकी कार्रवाई जारी है जिसमें कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जा रही है इस सबके बीच सत्र के पहले ही दिन हंगामे की स्थिति खड़ी हो गई है। बताया जा रहा है कि टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया।
इस हंगामे के बीच बीजेपी के सदस्य इस मामले पर खासे नाराज हो गए और बीजेपी ने उनसे बिना शर्त माफी की मांग की, इस टिप्पणी के बाद संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने नाराजगी जताते हुए रॉय से माफी मांगने को कहा।
हालांकि विरोध होने के बाद सौगात रॉय की टिप्पणी की सदन की कार्यवाही से हटा दिया गया। वहीं संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी कहा, 'किसी के निजी पहनावे पर टिप्पणी करना वो भी सदन के एक वरिष्ठ सदस्य का सही नहीं है...
सौगात रॉय पश्चिम बंगाल की दमदम लोकसभा सीट से टीएमसी के सांसद हैं, सदन की कार्यवाही के दौरान सांसद कई बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिसपर विवाद पैदा हो जाता है और आज भी ऐसा ही हुआ सौगात रॉय की टिप्पणी के बाद भी लोकसभा में भारी नाराजगी देखी गई।
संसद का मानसून सत्र आज से शुरू
गौरतलब है कि संसद का मानसून सत्र आज से शुरू गया है। संसद पहुंचने के बाद मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि एक विशिष्ट वातावरण में संसद का मानसून सत्र आज प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा, 'कोरोना भी है, कर्तव्य भी है और सभी सांसदों ने कर्तव्य का रास्ता चुना है। मैं सभी सांसदों को इस पहल के लिए बधाई देता हूं, अभिनंदन करता हूं और धन्यवाद देता हूं। बजट सत्र समय से पहले ही रोकना पड़ा था। इस बार भी समय भी बदलना पड़ा है। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण निर्णय होंगे और अनेक विषयों पर चर्चा होगी। हम सबका अनुभव है कि लोकसभा में जितनी अधिक चर्चा होती है, जितनी गहनता से चर्चा होती है, जितनी विविधता से चर्चा होती है, उतना सदन को भी विषयवस्तु को भी और देश को भी बहुत लाभ होता है इस बार भी उसस महान परंपरा मिलकर वैल्यू एडीशन करेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।'