भदोही : यूपी में बीजेपी के एक विधायक और उनके परिवार के छह लोगों पर रेप का आरोप लगा है। आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला से रेप किया। महिला के पति की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। महिला ने खुद इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसका आरोप है कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान भदोही के एक होटल में उसक साथ रेप किया गया और इसमें बीजेपी विधायक सहित कई लोग शामिल थे। हालांकि बीजेपी विधायक ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है और इसे राजनीतिक साजिश का नतीजा बताया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बीजेपी विधायक व रिश्तेदारों पर आरोप
रेप की यह शिकायत भदोही से बीजेपी के विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी, उनके बेटे और भतीजे के खिलाफ दर्ज की गई है। विधायक के परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी रेप की शिकायत दर्ज कराई गई है। बीजेपी विधायक और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज करवाने वाली यह महिला वाराणसी की रहने वाली बताई जा रही है। उसका कहना है कि 2017 में विधानसभा चुनाव के दौरान रवींद्रनाथ त्रिपाठी के भतीजे संदीप त्रिपाठी ने उसे मुंबई से भदोही बुलाया था, जहां उसे कई दिनों तक एक होटल में रखा गया। वहीं पहले बीजेपी एमएलए ने उसके साथ रेप किया और फिर उसके भतीजों और बेटों ने भी अगल-अलग दिनों में उसके साथ दरिंदगी की।
'डेढ़ महीने तक हुई दरिंदगी'
महिला का आरोप है कि बीजेपी विधायक के रिश्तेदार संदीप के साथ उसकी जान-पहचान एक ट्रेन में हुई थी, जिसके बाद उनके बीच बातचीत होने लगी। इस दौरान उसने कई बार शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान वह उसके कहने पर ही भदोही पहुंची थी, जहां डेढ़ महीने तक उसे एक होटल में रखा और वहां बारी-बारी से कई लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिनमें बीजेपी विधायक रवींद्रनाथ त्रिपाठी भी शामिल हैं। उसने 10 फरवरी को पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में यह भी कहा कि इस दौरान वह एक बार गर्भवती भी हो गई, जब उन लोगों ने उसका गर्भपात करवा दिया।
'आरोप साबित हुए तो फांसी पर लटकने को तैयार'
इस बीच बीजेपी विधायक ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे राजनीतिक साजिश का नतीजा बताया है। खुद को बेदाग ठहराते हुए उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनके खिलाफ लगे आरोप सही साबित हुए तो वह पूरे परिवार के साथ फांसी पर लटकने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह किसी भी जांच एजेंसी का सामना करने के लिए तैयार हैं।