लाइव टीवी

CAA Protests: यूपी में हिंसा पर सख्त हुए योगी,कहा उपद्रवियों की संपत्ति जब्त करके करेंगे नुकसान की भरपाई

Updated Dec 19, 2019 | 20:51 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Yogi Adityanath becomes tough on violence: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेहद सख्ती जाहिर की है। 

Loading ...
योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है और उपद्रवियों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है
मुख्य बातें
  • लखनऊ में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है और उपद्रवियों ने बेहद उत्पात मचाया है
  • कुछ निजी समाचार चैनलों और चार पहिया वाहनों एवं मीडिया कर्मियों के अन्य वाहनों को निशाना बनाया गया
  • सारे मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया है और सख्त एक्शन लेने की बात कही है
  • योगी ने कहा कि सरकार उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी संपत्ति नीलाम करेगी और इस पैसे से हुए नुकसान की भरपाई होगी

नई दिल्ली: नागरिकता कानून (CAA) के खिलाफ हुए प्रदर्शनों की आग में गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई शहर आ गए हैं, लखनऊ में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है और उपद्रवियों ने बेहद उत्पात मचाया है। कुछ निजी समाचार चैनलों और चार पहिया वाहनों एवं मीडिया कर्मियों के अन्य वाहनों को निशाना बनाया गया।

शहर के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। वहीं इस सारे मामले पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कड़ा रुख अपनाया है और उपद्रवियों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही है। योगी ने कहा कि किसी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा और सरकार उपद्रव करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी संपत्ति नीलाम करेगी और इस पैसे से हुए नुकसान की भरपाई होगी।

प्रदर्शनकारियों ने उत्पात मचाते हुए हसनगंज और मदेयगंज में पुलिस चौकी जला दी। इसके अलावा बस, कार व दोपहिया वाहनों में आग लगा दी। वहीं पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) ने बताया कि स्थिति काबू में है और घबराने की कोई बात नहीं है। जिन लोगों ने उपद्रव किया, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। लखनऊ के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम ने कहा, 'वीडियोग्राफी के जरिए जो लोग चिन्हित होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन लोगों ने नुकसान किया है, उसकी भरपायी उनसे करायी जाएगी।'

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को विपक्ष पर संशोधित नागरिकता कानून को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे कतई स्वीकार नहीं किया जाना चाहिए। योगी ने विधानसभा में अपने वक्तव्य में कहा 'तमाम विपक्षी नेताओं ने संशोधित नागरिकता कानून को लेकर देश के अंदर हिंसा फैलाने की शरारत करने का प्रयास किया है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एक राजनीतिक दल के नेता और विधायक का नाम सामने आ रहा है। यह बड़ी शर्मनाक स्थिति है।'

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा 'बाहर सड़क पर आप लोगों को आगजनी और तोड़फोड़ करने के लिए उकसाएंगे। जगह-जगह जाकर पाकिस्तान की भाषा बोलने का कार्य करेंगे और संशोधित नागरिकता कानून के आधार पर देश के वातावरण को खराब करने का प्रयास करेंगे। यह कतई स्वीकार नहीं होना चाहिए।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।