- योगी सरकार ने उन्नाव रेप कांड की पीड़िता के परिवार को 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है
- उन्नाव पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार देर रात मौत हो गई थी
- वह अपने मुकदमे के लिए जा रही थी जब आरोपियों ने उस पर केरोसिन डालकर उसे आग लगा दी थी
लखनऊ : यूपी के उन्नाव में आग के हवाले किए जाने के बाद दम तोड़ने वाली दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि देगी। सरकार की ओर से यह ऐलान योगी कैबिनेट में शामिल स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया। मौर्य ने इससे पहले शनिवार को पीड़िता के परिजनों से मुलाकात भी की और उन्हें न्याय का भरोसा दिलाया। वहीं, राज्य सरकार में मंत्री कमल रानी वरुण ने कहा कि पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर भी दिया जाएगा।
उन्नाव पीड़िता की शुक्रवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई, जहां उसका इलाज चल रहा था। उसे लखनऊ के सरकारी अस्तपाल से गुरुवार रात यहां एयर एंबुलेंस की मदद से लाया गया था, लेकिन अगले दिन ही शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। पीड़िता का उपचार कर रहे डॉक्टर्स का कहना है कि उसे रात 11:10 बजे दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद 11:40 पर उसने दम तोड़ दिया।
पीड़िता का शव उसके पैतृक गांव ले जाया गया है। इस बीच घटना को लेकर देशभर में विरोध जारी है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने दोषियों को 1 महीने के भीतर फांसी दिए जाने की मांग की है तो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसे लेकर राज्य की योगी सरकार को घेरा है। घटना के विरोध में दिल्ली में भी प्रदर्शनों का दौर जारी है।
घटना को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शनों के बीच स्वामी प्रसाद मौर्य और उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने पीड़िता के घर जाकर उसके परिजनों से मुलाकात की। पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे जिस भी जांच की मांग करेंगे, कराई जाएगी। पीड़िता ने जिन लोगों के भी नाम लिए हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी और किसी भी दोषी को नहीं बख्शा जाएगा।
वहीं, पीड़िता के परिजनों से मुलाकात के बाद साक्षी महाराज ने कहा कि उन्नाव का नाम बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्होंने इस पर संसद में भी आवाज उठाई है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।