लाइव टीवी

UP MLC Election Result 2022 Winners: विधान परिषद चुनाव में बीजेपी की बल्ले बल्ले, यहां देखें विजेताओं की सूची  

Updated Apr 12, 2022 | 15:20 IST

UP MLC Election Result 2022, UP Vidhan Parishad Chunav Result 2022 Winners List: विधान परिषद के नतीजों में बीजेपी ने सपा को जबरजस्ट पटखनी दी है। यहां पर आप विजेताओं के नाम को देख और पढ़ सकते हैं।

Loading ...
UP MLC Election Results 2022 Winners: सबसे पहले यहां देखें विजेताओं की सूची  
मुख्य बातें
  • कुल 36 सीटों के लिए नामांकन हुआ था
  • बीजेपी के 9 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने गए
  • 27 में से ज्यादातर सीट बीजेपी के कब्जे में

UP MLC Election Results 2022, UP Vidhan Parishad Chunav Result 2022 Winners List: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के नतीजे करीब करीब सामने आ चुके हैं। 27 सीटों में से अधिकतर सीटों पर बीजेपी जीत दर्ज करने में कामयाब हुई है।  27 में से बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। तीन सीटों में से वाराणसी, आजमगढ़-मऊ से निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है जबकि प्रतापगढ़ में राजा भैया की पार्टी की जीत हुई है। 

 उत्तर प्रदेश विधान परिषद द्विवार्षिक चुनाव में 27 सीटों के लिए मतदान 9 अप्रैल को हुआ था और कुल 98 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। चुनाव मैदान में 95 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं।  जिन स्थानीय निकाय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ, उनमें- मुरादाबाद-बिजनौर, रामपुर-बरेली, पीलीभीत-शाहजहांपुर, सीतापुर, लखनऊ-उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, बहराइच, गोंडा, फैजाबाद, बस्ती-सिद्धार्थनगर, गोरखपुर-महाराजगंज, देवरिया, आजमगढ़-मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, इलाहाबाद, झांसी-जालौन-ललितपुर, कानपुर-फतेहपुर, इटावा-फरुखाबाद, आगरा-फिरोजाबाद, मेरठ-गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर शामिल हैं। ये 27 सीटें 58 जिलों में फैली हुए हैं। आठ स्थानीय प्राधिकरणों के निर्वाचन क्षेत्रों से नौ विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) निर्विरोध चुने गए। 

UP MLC Election Result 2022 LIVE Couting: Check seat wise result here

UP MLC Election Results 2022: विजेताओं की सूची

निर्वाचन क्षेत्र( विजयी उम्मीदवार)  पार्टी  नतीजा
मुरादाबाद-बिजनौर(सतपाल सिंह सैनी) बीजेपी जीत
रामपुर-बरेली(महाराज सिंह) बीजेपी जीत
पीलीभीत-शाहजहांपुर(डॉ सुधीर गुप्ता) बीजेपी जीत
सीतापुर(पवन सिंह चौहान) बीजेपी जीत
लखनऊ-उन्नाव (सुनील सिंह साजन) सपा हार
रायबरेली(दिनेश प्रताप सिंह) बीजेपी जीत
प्रतापगढ़( अक्षय प्रताप सिंह) जन सत्ता पार्टी जीत
सुल्तानपुर(शैलेंद्र प्रताप सिंह) बीजेपी जीत
बाराबंकी(अंगद कुमार सिंह) बीजेपी जीत
बहराइच(डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी) बीजेपी जीत
गोंडा(अवधेश कुमार सिंह) बीजेपी जीत
फैजाबाद(हरिओम पांडेय) बीजेपी जीत
बस्ती-सिद्धार्थनगर(सुभाष यदुवंश) बीजेपी जीत
गोरखपुर-महाराजगंज(सी पी चंद) बीजेपी जीत
देवरिया-कुशीनगर(रतनपाल सिंह) बीजेपी जीत
आजमगढ़-मऊ(विक्रांत सिंह रिशु) निर्दलीय जीत
बलिया(रविशंकर सिंह) बीजेपी जीत
गाजीपुर(विशाल सिंह चंचल) बीजेपी  जीत
जौनपुर(बृजेश सिंह प्रिंशु) बीजेपी जीत
वाराणसी(अन्नपूर्णा सिंह) निर्दलीय जीत
इलाहाबाद ( के पी श्रीवास्तव) बीजेपी जीत
झांसी-जालौन-ललितपुर(रमा निरंजन) बीजेपी जीत
कानपुर- फतेहपुर(अविनाश सिंह चौहान) बीजेपी जीत
इटावा-फरुखाबाद(प्रांशु दत्त) बीजेपी जीत
आगरा-फिरोजाबाद(विजय शिवहरे) बीजेपी  जीत
मेरठ-गाजियाबाद(धर्मेंद्र भारद्वाज) बीजेपी जीत
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर(वंदना वर्मा) बीजेपी जीत

कुल 36 सीटों में 27 सीटों पर मतदान हुआ था। 9 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ किसी और दल के उम्मीदवार ने पर्चा नहीं भरा था। इस चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के तरफ से कई आरोप भी लगाए गए थे। हालांकि बीजेपी ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।