लाइव टीवी

UP Upchunav Wining Candidates 2020 List: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में इन प्रत्याशियों ने फहराया परचम,देखें लिस्ट

Updated Nov 10, 2020 | 23:14 IST

UP Upchunav Full Results 2020, Winning Candidates LIST 2020: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गई है, जानें कौन कहां से जीता।

Loading ...
उपचुनाव के नतीजों ने ये तय कर दिया है कि जनता ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में व‍िश्‍वास जताया है

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के नतीजों में से छह सीट भारतीय जनता पार्टी और एक समाजवादी पार्टी के खाते में गई है।उत्‍तर प्रदेश में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे ये तय कर रहे हैं कि जनता ने सीएम योगी आदित्‍यनाथ की सरकार में व‍िश्‍वास जताया है और रिजल्ट इसे बखूबी बयान कर रहे हैं।

भाजपा टूंडला, बांगरमऊ, देवारिया, नौगावां सादात, घाटमपुर और बुलंदशहर में जीतने में कामयाब रही, इन नतीजों से बीजेपी नेतृत्व भी गदगद है और सीएम योगी की साख और बढ़ी है।

UP By-elections 2020-List of Winning Candidates-

विधानसभा जीते प्रत्याशी का नाम पार्टी
नौगांवा सादात अमरोहा संगीता चौहान बीजेपी
बुलंदशहर उषा सिरोही बीजेपी
टूंडला फीरोजाबाद प्रेम सिंह धनगर बीजेपी
बांगरमऊ उन्नाव  श्रीकांत कटियार बीजेपी
घाटमपुर कानपुर  उपेंद्रनाथ पासवान बीजेपी
देवरिया सदर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी बीजेपी
मल्हनी जौनपुर  लकी यादव सपा
     


 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।