लाइव टीवी

उत्तर प्रदेश का ये जिला बना कोरोना मुक्त, यहां एक भी संक्रमित मरीज नहीं, करीब 50 दिन पहले थे 1000 एक्टिव केस

Updated Jun 21, 2021 | 21:40 IST | IANS

Mahoba Corona Free: उत्तर प्रदेश का महोबा पूरी तरह से कोविड मुक्त होने वाला राज्य का पहला जिला बन गया है। जिले में सोमवार को अंतिम ज्ञात संक्रमित व्यक्ति की रिकवरी देखी गई।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspIANS
उत्तर प्रदेश में लगातार कम हो रहे कोरोना केस

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की चाल मन्द पड़ने लगी है। राज्य का महोबा जनपद आज 'कोरोना मुक्त' हो गया है। कोरोना मुक्त हुए महोबा में अब एक भी संक्रमित मरीज नहीं हैं। इस जनपद के कोरोना संक्रमित सभी मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक महोबा जनपद में जहां चार मई को एक्टिव केसों की संख्या एक हजार थी और प्रतिदिन यहां 125 से 150 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आते थे। स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन सहित सभी जनपदवासियों के सामूहिक प्रयासों से महज ढाई माह में एक्टिव केस और कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या शून्य हो गई है।

महोबा जनपद में 'ट्रिपल टी' की रणनीति को अपनाते हुए घर-घर जाकर 363 निगरानी समितियों के 3000 सदस्यों ने ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के तहत हर एक पॉजिटिव केस पर लगभग 30 से 40 लोगों की ट्रेसिंग की गई। इसके साथ ही इन निगरानी समितियों ने जनपद में संक्रमित मरीज मिलने पर उन तक समय से दवाइयां पहुंचाई, वहीं हल्के लक्षण होने पर भी लोगों को 14 दिनों तक आइसोलेट किया गया। इन सभी प्रयासों का परिणाम है कि महोबा में पिछले एक हफ्ते से एक भी नया संक्रमण का मामला सामने नहीं आया और आज सबसे पहले ये जनपद 'कोरोना संक्रमण मुक्त जनपद' बन गया है।

जनपद महोबा के डीएम सत्येन्द्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व का नतीजा है कि कम समय में सबसे पहले महोबा जनपद कोरोना मुक्त हुआ है। उनसे प्रेरित होकर हम सबने जनपद को कोरोना संक्रमण से मुक्त कराते हुए दूसरों जनपदों के समक्ष एक नजीर पेश की है। उन्होंने बताया कि कोरोना मुक्त जनपद होने के बाद भी जिले में एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाएगी। इसके साथ ही टेस्ट में कोई कमी नहीं की जाएगी। 

महोबा जनपद की यह उपलब्धि अन्य जनपदों के लिए प्रेरणास्रोत है। अगले एक सप्ताह तक अगर जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो योगी सरकार जनपद को कोरोना मुक्त जनपद होने पर पुरस्कृत करेगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।