लाइव टीवी

टीकाकरण में कौन सा राज्य आगे, किसके पास कितनी वैक्सीन बाकी, कौन कर रहा सबसे ज्यादा वेस्टेज, जानें सबकुछ

Updated May 09, 2021 | 17:11 IST

Vaccination in India: देश में टीकाकरण अभियान जारी है। ऐसे में ये जानना जरूरी है कि इसमें कौन सा राज्य आगे हैं और किसके पास कितनी वैक्सीन बाकी है। कौन कितना बर्बाद कर रहा है।

Loading ...
टीकाकरण अभियान जारी

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण का अभियान जारी है। अभी तक वैक्सीन की 17 करोड़ के करीब डोज दी जा चुकी है। आज सुबह 7 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अभी तक कुल 16,94,39,663 वैक्सीन की खुराकें दी गई हैं। कल यानी 8 मई को 20,23,532 खुराकें दी गईं। पहली डोज के रूप में अभी तक 13,39,80,544 खुराकें दी गई हैं, वहीं दूसरी डोज के रूप में 3,54,59,119 खुराकें दी गई हैं।

टीकाकरण के मामले में सबसे आगे महाराष्ट्र है। यहां अभी तक कुल 1,80,38,120 खुराकें दी गई हैं। इसके बाद नंबर आता है राजस्थान का। यहां अभी तक कुल 1,41,65,061 खुराकें दी गई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर है गुजरात। यहां अभी तक कुल 1,40,08,908 खुराकें दी गई हैं । इसके बाद उत्तर प्रदेश में कुल 1,36,96,830  खुराकें दी गई है, जबकि पश्चिम बंगाल में कुल 1,19,61,751 खुराकें दी गई हैं।

अभी तक 7,01,32,177 पुरुषों, 6,36,10,882 महिलाओं को टीका लग चुका है। वहीं कोविशील्ड की 15,18,50,465 और कोवैक्सीन की 1,62,98,816 खुराकें दी गई हैं। 

सबसे ज्यादा वैक्सीन 45-60 आयु वर्ग के लोगों को लगी है। इस आयु वर्ग के 6,14,78,183 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं 60 साल के ऊपर 5,47,70,389 लोगों को टीका लग चुका है। 30-45 आयु वर्ग के 1,16,43,258 लोगों को वैक्सीन लगी है। इसके अलावा 18-30 आयु वर्ग के 58,51,808 लोगों ने वैक्सीन की खुराक ले ली है।

भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को 17.56करोड़ से ज्यादा टीके की खुराक (17,56,20,810) प्रदान की हैं। इसमें से अपव्यय सहित कुल खपत 16,83,78,796 खुराक हैं। अभी भी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास कोविड टीके की 72लाख से अधिक खुराक(72,42,014) उपलब्ध हैं।

वर्तमान में उत्तर प्रदेश के पास सबसे ज्यादा 8,78,330 डोज बाकी है। वहीं वेस्टेज की बात करें तो लक्षद्वीप ने सबसे ज्यादा 22.74% वैक्सीन बर्बाद की है। इसके बाद हरियाणा में 6.65% वैक्सीन की बर्बादी हुई है। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।