लाइव टीवी

गांधी जयंती पर ट्रेंड कर रहा '#नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद', वरुण गांधी ने कहा- ऐसे लोग देश को शर्मसार कर रहे

Updated Oct 02, 2021 | 14:02 IST

गांधी जयंती के मौके पर ट्विटर पर 'गोडसे जिंदाबाद' ट्रेंड कर रहा है, इसे लेकर वरुण गांधी ने कहा कि गोडसे जिंदाबाद ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना तरीके से शर्मसार कर रहे हैं।

Loading ...
वरुण गांधी

नई दिल्ली: बीजेपी नेता वरुण गांधी ने कहा है कि गांधी जयंती के मौके पर 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट करने वाले गैर-जिम्मेदाराना तरीके से देश को शर्मसार कर रहे हैं। राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए वरुण गांधी ने ट्विटर पर उन यूजर्स की आलोचना की जो महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की प्रशंसा में लगे हुए हैं और #नाथूराम_गोडस_जिंदाबाद ट्रेंड करा रहे हैं।

गांधी ने ट्वीट किया कि भारत हमेशा एक आध्यात्मिक महाशक्ति रहा है, लेकिन यह महात्मा हैं जिन्होंने हमारे देश के आध्यात्मिक आधार को अपने अस्तित्व के माध्यम से व्यक्त किया और हमें एक नैतिक अधिकार दिया जो आज भी हमारी सबसे बड़ी ताकत है। 'गोडसे जिंदाबाद' ट्वीट करने वाले देश को गैर-जिम्मेदाराना शर्मसार कर रहे हैं।

सुबह से ही #नाथूराम_गोडसे_जिंदाबाद टॉप ट्रेंड बना हुआ है। गोडसे ने 30 जनवरी 1948 को गांधी की गोली मारकर हत्या की थी। 

UN प्रमुख ने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से महात्मा गांधी के शांति के संदेशों को याद रखने की अपील करने के साथ ही कहा कि दुनिया भर के लड़ाकों को अपने हथियार डाल देने चाहिए और मानवता के दुश्मन कोविड​​-19 महामारी को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि एक दूसरे को हराने पर। गुतारेस ने 2 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर अपने संदेश में कहा कि यह संयोग नहीं है कि हम महात्मा गांधी के जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाते हैं। गांधी के लिए, अहिंसा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन, गरिमा और समानता महज शब्द नहीं थे बल्कि मानवता के मार्गदर्शक थे, बेहतर भविष्य का खाका थे। अहिंसा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन, गरिमा और समानता, आज के संकट के वक्त में भी समस्याओं से पार पाने का रास्ता दिखाते हैं। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।