लाइव टीवी

Indian Navy: अगले नौसेना प्रमुख होंगे वाइस एडमिरल आर हरि कुमार

Updated Nov 09, 2021 | 23:43 IST

वाइस एडमिरल आर हरि कुमार अगले नौसेना प्रमुख होंगे। रक्षा मंत्रालय ने पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल नियुक्त किया।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
वाइस एडमिरल आर हरि कुमार

नई दिल्ली : रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को घोषणा की कि वाइस एडमिरल आर हरि कुमार अगले नौसेना प्रमुख होंगे। वाइस एडमिरल कुमार अभी पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ हैं। नौसेना के वर्तमान प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत्त होने के बाद वह नौसेना की कमान 30 नवंबर को संभालेंगे।

मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा कि सरकार ने पश्चिमी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ वाइस एडमिरल आर हरि कुमार को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया है। यह आदेश 30 नवंबर को दोपहर बाद से प्रभाव में आएगा।

नौसेना में करीब 39 वर्ष के लंबे और उल्लेखनीय कार्यकाल में वाइस एडमिरल कुमार ने कई जिम्मेदारियां संभालीं।

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।