Weather Forecast Today, 19 July 2022: मौसम विभाग ने कहा कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश समेत कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, तटीय कर्नाटक, केरल और माहे के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना है।
पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत भारी बारिश की संभावना
उत्तराखंड के कई जिलों के लिए आज मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तो वहीं बुधवार को देहरादून, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, कोंकण, गोवा, विदर्भ, तटीय कर्नाटक, केरल, माहे और लक्षद्वीप में गरज के साथ व्यापक बारिश की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में गरज के साथ व्यापक बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पश्चिम राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और उत्तर और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में छिटपुट गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सौराष्ट्र, कच्छ और तेलंगाना में बिजली गिरने की संभावना के साथ छिटपुट बारिश हो रही है।