लाइव टीवी

WHO praises India : कोरोना पर कीर्तिमान, इतिहास रचने पर डब्ल्यूएचओ ने भारत को सराहा  

Updated Oct 21, 2021 | 11:17 IST

Covid-19 Vaccination status in india : डब्ल्यूएचओ की अधिकारी ने कहा कि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, विभिन्न विभागों के तालमेल एवं स्वास्थ्य एवं फ्रंटलाइन वर्करों के प्रयासों के चलते ही यह कीर्तमान संभव हो सका है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspANI
डब्ल्यूएचओ ने कोरोना से लड़ाई में भारत के योगदान को सराहा।
मुख्य बातें
  • कोरोना की 100 करोड़ डोज लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है भारत
  • दिसंबर तक अपने सभी नागरिकों को कोरोना टीके की डोज लगाने का लक्ष्य है
  • इस उपलब्धि को हासिल करने पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को धन्यवाद दिया

नई दिल्ली : कोरोना टीके का 100 करोड़ डोज लगाने का कीर्तिमान बनाने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारत की प्रशंसा की है। डब्ल्यूएचओ की दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने गुरुवार को कहा कि जीवन बचाने वाली इन वैक्सीन को बनाने एवं इसे उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता एवं प्रयासों के संदर्भ में भारत के प्रगति को जरूर देखा जाना चाहिए। भारत गुरुवार को करोना महामारी की 100 करोड़ डोज लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया।  

डब्ल्यूएचओ की अधिकारी ने भारत की प्रशंसा की

डब्ल्यूएचओ की अधिकारी ने कहा कि मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, विभिन्न विभागों के तालमेल एवं स्वास्थ्य एवं फ्रंटलाइन वर्करों के प्रयासों के चलते ही यह कीर्तिमान संभव हो सका है। सिंह ने कहा, 'एक और नया 100 करोड़ टीके का डोज लगाने का कीर्तिमान बनाने के लिए मैं भारत को धन्यवाद देती हूं।'

24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,454 नए केस मिले

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 18,454 नए केस मिले। देश में रिकवरी रेट 98.15 प्रतिशत पर पहुंच गई है जो कि मार्च 2020 से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 17,561 लोग ठीक हुए। इसके साथ इस महामारी से अब तक 3,34,95,808 लोग ठीक रहुो चुके हैं। एक्टिव केस कुल मामलों के एक प्रतिशत से नीचे रह गए हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या इस समय 1,78,831 है। अब तक कुल 59.57 टेस्ट हो चुके हैं। 

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

यह कीर्तिमान हासिल करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वैज्ञानिकों एवं उद्यमियों के प्रयासों की सरहाना की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, 'हम 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना, भारतीय उद्यम एवं विज्ञान की जीत का साक्षी बन रहे हैं। 100 करोड़ डोज का आकंड़ा पार करने पर मैं देश को बधाई देता हूं। मैं डॉक्टर, नर्स सहित उन सभी लोगों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने यह कीर्तिमान बनाने में अपना योगदान दिया।'

अमित शाह ने पीएम की तारीफ की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 100 करोड़ डोज लगाने के कीर्तिमान को देश के लिए गौरवमयी क्षण बताया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की है। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा, 'आज भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर श्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व व निरंतर प्रोत्साहन से एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जिसने पूरे विश्व को नए भारत की अपार क्षमताओं से पुनः परिचित कराया है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।