Hemant Soren wife Kalpana Soren Profile: चुनाव आयोग की सिफारिश के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुर्सी रहेगी या जाएगी, ये बड़ा सवाल बना हुआ है, लेकिन ये तो साफ दिख रहा है कि झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन की सत्ता डांवाडोल है और ऐसे में सवाल ये सामने आ रहा है कि हेमंत सोरेन के बाद सत्ता कौन संभालेगा।
सूत्रों का कहना है कि ईसी ने खनन पट्टा मामले में अपना सिफारिश राजभवन को भेजी है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव आयोग ने हेमंत सोरेन को अयोग्य ठहराते हुए उनकी विधानसभा सदस्यता रद्द करने की अनुशंसा की है। चुनाव आयोग की इस सिफारिश के बाद राजधानी रांची में सियासी हलचल तेज हो गई है-
- वहीं हेमंत सोरेन की कुर्सी अगर जाती है तो सवाल ये है कि कौन उनकी सत्ता संभालेगा, ऐसे में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है।
- तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम के बीच सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अचानक सुर्खियों में आ गई हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे कि हेमंत सोरेन के हटने पर कल्पना सोरेन को कुर्सी सौंपी जा सकती है।
- बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पिछले दिनोंएक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था झारखंड में "भाभीजी की ताजपोशी" की तैयारी चल रही उसके बाद से ही कल्पना सोरेन के नाम को लेकर हलचलें हैं।
- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन वैसे तो तमाम सोशल कार्यक्रमों और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेती दिखती रही हैं लेकिन वो अभी राजनीति से दूर ही रही हैं और ये उनके लिए बड़ा अवसर मिलता दिख रहा है।
- कल्पना सोरेन की हेमंत सोरेन से फरवरी 2006 को शादी हुई थी और इनके दो बच्चे हैं और कल्पना ओडिशा के मयूरभंज की रहने वाली हैं।
अगर सीएम पद पर कल्पना सोरेन की ताजपोशी होती है तो 25 साल बाद बिहार में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की तरह ही झारखंड में इतिहास को दोहराना जाएगा, हालांकि इसे लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।