लाइव टीवी

Rashtravad: महाराष्ट्र में 'खेल' खत्म या पिक्चर बाकी ? देशभर की निगाहें राज्य सरकार के सियासी संकट पर टिकीं

Updated Jun 21, 2022 | 19:48 IST

Maharashtra government crisis: महाराष्ट्र की राजनीति में आए घमासान के बीच 29 निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों की भूमिका काफी अहम हो गई है। ये जिसकी तरफ भी झुकेंगे राज्य में उसकी सरकार बनी रह सकती है।

Loading ...

क्या महाराष्ट्र में महाअघाड़ी सरकार गिर जाएगी ...क्या बीजेपी महाराष्ट्र में सरकार बनाने जा रही है ....ये सवाल इसलिए क्योंकि उद्धव ठाकरे की शिवसेना में बड़ी बगावत हो गई है ...एकनाथ शिंदे शिवसेना के 35 विधायकों के साथ गुजरात में डेरा डाले हुए हैं ...एकनाथ शिंदे शिवसेना से नाराज है ...और बीजेपी के साथ लगातार संपर्क में हैं, शिवसेना ने बागी नेताओं को मनाने के लिए अपने एक टीम को सूरत भेजा है ..हालांकि सूरत पुलिस ने उन्हें रोक दिया है।

इस संकट के बाद मुंबई से वाया गुजरात होते हुए दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है ....बैठकों का दौर चल रहा है ...सरकार बचाने और गिराने का मंथन जारी है .....इस बीच आज महाअघाड़ी सरकार पर आए संकट के बीच एनसीपी चीफ शरद पवार सामने आए ...पवार ने साफ साफ कहा कि एनसीपी में कोई बागी नहीं है ...जो भी संकट है वो कांग्रेस और शिवसेना को लेकर है ...शिवसेना तय करे कि एकनाथ शिंदे को कौन सा पद देना है 

क्या उद्धव सरकार जाएगी और बीजेपी की सरकार महाराष्ट्र में आएगी ?

37 विधायक शिवसेना से टूटे
तो दल बदल कानून नहीं

37 विधायक साथ आए तो 
बीजेपी सरकार संभव

बीजेपी के 106 विधायक से 37 जुड़े
तो 143 का आंकड़ा

महाराष्ट्र में बहुमत के लिए 
145 का आंकड़ा चाहिए

सरकार के लिए बीजेपी को 
2 और विधायकों की जरूरत है

महाअघाड़ी सरकार पर आए संकट के पीछे क्या पूरा खेल बीजेपी कर रही है ....शिवसेना से लेकर कांग्रेस तक यही आरोप लगा रहे हैं कि पूरा खेल बीजेपी का है 

इस बीच शिवसेना ने एकनाथ शिंदे पर कार्रवाई की है ..शिवसेना ने शिंदे को विधायक दल के नेता से हटा दिया है....उद्धव के समर्थन में शिवसैनिक प्रदर्शन कर रहे हैं .... ....जिसके बाद एकनाथ शिंदे ने ट्वीट कर लिखा

ऐसे में आज के सवाल हैं:-

महाराष्ट्र में 'खेल' खत्म या पिक्चर बाकी ? 
बागियों का गुजरात में डेरा, अब बीजेपी में बसेरा ?
महाराष्ट्र में उद्धव सरकार का गिरना तय है ?
क्या बीजेपी महाराष्ट्र में बनाएगी सरकार ?

Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।