Yasin Malik : अलगाववादी नेता यासीन मलिक की सजा का ऐलान होने से पहले श्रीनगर (Srinagar) स्थित उसके आवास के पास लोगों ने जुलूस निकाला और उसके समर्थन में नारेबाजी की। हालात को देखते हुए श्रीनगर एवं उसके आसपास सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई। एनआईए की विशेष अदालत बुधवार को यासीन मलिक के खिलाफ सजा का ऐलान करने वाली है। उसे आतंकवाद एवं अन्य मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है। कश्मीरी पंडितों का कहना है कि उन्हें इस दिन का इंतजार था। यासीन को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और उन्हें उम्मीद है कि केंद्र सरकार से उन्हें न्याय मिलेगा। कश्मीरी पंडितों ने कहा कि 32 साल बाद सजा का ऐलान हो रहा है। उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।