- एलोपैथी पर अपने बयान को लेकर योग गुरु रामदेव विवादों में हैं
- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसे लेकर नाराजगी जताई है
- अब #ArrestRamdev ट्रेंड पर उनका एक और बयान आया है
देहरादून : एलोपैथी पर योग गुरु रामदेव की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) में भारी नाराजगी है। आईएमए की ओर से गुरुवार को दिल्ली में उनके खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर 'अरेस्ट रामदेव' ट्रेंड भी चल पड़ा, जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए उनका एक और विवादास्पद वीडियो सामने आया है।
सोशल मीडिया पर चल रहे #ArrestRamdev ट्रेंड पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा, '(वे) शोर मचा रहे हैं कि रामदेव को गिरफ्तार करो। कभी कुछ चलाते हैं कभी कहते हैं कि ठग रामदेव, कभी महाठग रामदेव, कभी गिरफतार रामदेव। चलाते रहते हैं, उनको चलाने दो।' मजाक बनाते हुए योग गुरु कहते सुनाई दे रहे हैं, 'अरेस्ट तो खैर उनका बाप भी नहीं कर सकता स्वामी रामदेव को।'
रामदेव के बयान से IMA नाराज
उनका यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है, जबकि IMA ने एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोविड-19 के उपचार के लिए सरकार के प्रोटोकॉल को चुनौती देने तथा टीकाकरण पर कथित दुष्प्रचार वाला अभियान चलाने के लिए रामदेव पर राजद्रोह के आरोपों के तहत केस दर्ज करने की मांग की थी। आईएमए ने रामदेव को 1000 करोड़ रुपये की मानहानि का नोटिस भी भेजा है।
विवाद सोशल मीडिया पर वायरल रामदेव के उस वीडियो को लेकर है, जिसमें उन्हें एलोपैथी 'बकवास' विज्ञान बताते हुए सुना गया है। आईएमए के अनुसार रामदेव ने कहा कि एलोपैथी दवाएं लेने के बाद लाखों की संख्या में मरीजों की मौत हुई है। यह मेडिकल प्रोफेशन के साथ-साथ डॉक्टर्स को भी अपमानित करने वाला है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर दिनरात मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं।