Corona Crisis Live Updates : कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित करने के लिए एक मई से 18 साल से ऊपर लोगों को टीका लगने जा रहा है। इसके लिए कोविन एप पर बुधवार को रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के प्रमुख आरएस शर्मा ने बताया कि बुधवार को रजिस्ट्रेशन के पहले दिन 1.33 करोड़ लोगों ने टीके के लिए कोविन एप पर अपना पंजीकरण कराया। बुधवार को देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 3,291 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही इस महामारी से देश में मृतकों की संख्या दो लाख को पार कर गई।
हैदाराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने कोविड-19 के वैक्सीन कोवैक्सीन का मूल्य राज्यों के लिए 600 रुपए प्रति डोज से घटा कर 400 रुपए करने की गुरुवार को घोषणा की।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्र सरकार ने हमारा तरल ऑक्सीजन कोटा बढ़ा दिया है। वह कोटा उड़ीसा से आएगा। उसे लाने के लिए कल हमारी ट्रेन पांच टैंकर्स को लेकर चली गई है और 2 टैंकर हवाई जहाज के जरिए भेजे गए हैं। आज मैंने 30 नए ICU बेड अस्पताल का उद्घाटन किया है, 90 ICU बेड पहले थे अब 120 हो गए हैं। रेल मंत्रालय ने कहा कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस को हरियाणा और तेलंगाना के लिए भी शुरू किया गया है। रेलवे द्वारा अगले 24 घंटे में पहुंचाई जाने वाली ऑक्सीजन को जोड़कर कुल मिलाकर लगभग 640 मीट्रिक टन ऑक्सीजन विभिन्न राज्यों को पहुंचाने की उम्मीद है।