भारत में कोरोना महामारी का कहर तेजी से फैलता ही जा रहा है, और संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है। देश में मंगलवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 50,05,963 हो गई और कुल 81,989 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 9,90,061 हो चुकी है और 39,26,096 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स :
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 50 लाख से अधिक हो गए। वहीं, 39 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 81,000 से ज्यादा हो गई है। PTI की टैली के अनुसार भारत में COVID-19 के कुल मामले 50,05,963 हो गए हैं, मौत का आंकड़ा 81,989 हो गया है और 39,26,096 मरीज ठीक हो गए हैं।
कांग्रेस के के सुरेश ने केरल में कोविड-19 संक्रमित एक मरीज के कथित यौन उत्पीड़न के मुद्दे को मंगलवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगने का आग्रह किया। शून्यकाल के दौरान निचले सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि केरल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के लिये कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं है। सुरेश ने कहा, ‘केरल राज्य में घटी यह घटना देश के लिये शर्म की बात है। इसलिये मैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए।’