लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india live updates in hindi today 15 september check total cases recovery rate total death
Live Blog

Coronavirus News Update: देश में कोरोना केस 50 लाख पार, 81000 से ज्यादा मौतें, 39 लाख से ज्यादा मरीज ठीक

Updated Sep 15, 2020 | 10:28 PM IST

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 50 लाख से ज्यादा हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्‍या 81 हजार के पार हो गई है। संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज (मंगलवार, 15 सितंबर) को संसद का मानसून सत्र का दूसरा दिन है।

Loading ...
कोरोना वायरस लाइव अपडेट्स

भारत में कोरोना महामारी का कहर तेजी से फैलता ही जा रहा है, और संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है। देश में मंगलवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 50,05,963 हो गई और कुल 81,989 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक्टिव केस की संख्या भी बढ़कर 9,90,061 हो चुकी है और 39,26,096 मरीज ठीक हो चुके हैं। यहां पढ़ें कोरोना वायरस संक्रमण से जुड़े अपडेट्स : 

Sep 15, 2020  |  10:19 PM (IST)
कोरोना केस 50 लाख पार

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 50 लाख से अधिक हो गए। वहीं, 39 लाख से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं। मृतकों की संख्या 81,000 से ज्यादा हो गई है। PTI की टैली के अनुसार भारत में COVID-19 के कुल मामले 50,05,963 हो गए हैं, मौत का आंकड़ा 81,989 हो गया है और 39,26,096 मरीज ठीक हो गए हैं।

Sep 15, 2020  |  07:28 PM (IST)
कोविड-19 मरीज के यौन उत्पीड़न का मुद्दा लोकसभा में उठा

कांग्रेस के के सुरेश ने केरल में कोविड-19 संक्रमित एक मरीज के कथित यौन उत्पीड़न के मुद्दे को मंगलवार को लोकसभा में उठाया और केंद्र सरकार से इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगने का आग्रह किया। शून्यकाल के दौरान निचले सदन में इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि इससे स्पष्ट होता है कि केरल में कोरोना वायरस संक्रमित मरीज के लिये कोई सुरक्षा उपलब्ध नहीं है। सुरेश ने कहा, ‘केरल राज्य में घटी यह घटना देश के लिये शर्म की बात है। इसलिये मैं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि इस घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी जानी चाहिए।’

Sep 15, 2020  |  07:28 PM (IST)
यूपी में कोविड-19 से 113 लोगों की मौत, एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 113 और लोगों की मौत हो गई। यह संक्रमण से राज्य में एक दिन में सर्वाधिक मौतें हैं। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में संक्रमण से 113 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से अभी तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 4604 हो गई है। इससे पहले कोविड-19 से एक दिन सबसे ज्यादा 95 लोगों की मौत 20 अगस्त को हुई थी।

Sep 15, 2020  |  05:11 PM (IST)
क्लिनिकल ट्रायल के स्टेज पर हैं कोरोना के 3 टीके : ICMR
आईसीएमआर के डीजी बलराम भार्गव ने बताया कि भारत में कोरोना की तीन वैक्सीन क्लिनिकल ट्रायल की स्टेज में है। कैडिला एवं भारत बॉयोटेक ने पहले चरण का ट्रायल पूरा कर लिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ने दूसरे चरण के बी-3 ट्रायल को पूरा किया है। सीरम तीसरे चरण का ट्रायल शुरू करने वाला है। मंजूरी मिलने के बाद यह परीक्षण 14 जगहों पर 1500 मरीजों पर किया जाएगा।
Sep 15, 2020  |  04:13 PM (IST)
हर्षवर्धन बोले-देश में कोरोना के करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले 

देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि भारत में करीब 92 प्रतिशत मामले हल्के लक्षण वाले हैं और केवल 5.8 प्रतिशत मामलों में ऑक्सीजन थैरेपी की जरूरत पड़ी। हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में राज्यसभा में एक बयान देते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि महामारी से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगाने सहित सरकार द्वारा समय पर लिये गये फैसलों से संक्रमण के करीब 14-29 लाख मामलों को रोकने में और 37,000-38,000 लोगों को मौत से बचाने में मदद मिली।

Sep 15, 2020  |  02:06 PM (IST)
राजस्थान राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,937 हुई


राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नये मामले सामने आने से राज्य में मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,04,937 हो गई है।मंगलवार सुबह साढे दस बजे तक बीते 12 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और मौत हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1257 हो गयी है।अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के 799 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,04,937 हो गयी है। नये मरीजों में जयपुर में 141,जोधपुर में 93,कोटा में 69,अलवर में 53,अजमेर में 49 संक्रमित शामिल हैं, राज्य में फिलहाल 17,468 रोगी उपचाराधीन हैं।

Sep 15, 2020  |  01:22 PM (IST)
आगरा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई

21 सितंबर से ताजमहल और आगरा किले में पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जहां आगरा में 111 नए मामले दर्ज हुए, वहीं मथुरा में 66, फिरोजाबाद में 71, मैनपुरी में 42, एटा में 9 और कासगंज में 17 नए मामले सामने आए।मथुरा में कोरोना से दो मौतें होने की खबर है, वहीं आगरा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है।ताजनगरी में कोरोनावायरस के कुल मामलों की संख्या अब 4,153 है। अब तक 3,223 लोग ठीक हो चुके हैं और सक्रिय मामलों की संख्या 815 है।कई मरीजों और पीड़ितों के परिवार के सदस्य अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी के बारे में शिकायत करते रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन का यह कहना जारी है कि स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन आगरा के अस्पताल ऑक्सीजन की आपूर्ति की कमी से जूझते मालूम पड़ रहे हैं।

Sep 15, 2020  |  10:49 AM (IST)
दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 927,015 हो गई

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग ने अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि मंगलवार सुबह तक, कुल मामलों की संख्या 29,182,198 रही और मरने वालों की संख्या बढ़कर 927,015 हो गई।सीएसएसई के अनुसार, 6,553,303 मामलों और 194,489 मौतों के साथ अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर है।वहीं, 4,846,427 मामलों के साथ भारत वर्तमान में दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में 79,722 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि कोरोना मामलों में ब्राजील तीसरे (4,345,610) स्थान पर है और उसके बाद रूस (1,064,438), पेरू (729,619), कोलंबिया (716,319), मेक्सिको (671,716)  हैं।

Sep 15, 2020  |  09:29 AM (IST)
देश में कुल मामले 9,90,061 एक्टिव केसों सहित 49,30,237 पर पहुंचे
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोरोना मामले पिछले 24 घंटों में 83,809 नए मामलों और 1,054 मौतों के साथ 49 लाख के आंकड़े को पार कर गए हैं। देश में कुल मामले 9,90,061 सक्रिय मामलों सहित 49,30,237 पर पहुंच गए हैं जिसमें से 38,59,400 इलाज/डिस्चार्च/माइग्रेट और 80,776 मौतें शामिल हैं।
Sep 15, 2020  |  09:25 AM (IST)
कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित

कर्नाटक के शहरी विकास मंत्री बयराती बसावराज ने सोमवार को बताया कि उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज मुझे कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। हालांकि, कोई स्वाथ्य समस्या नहीं है। चिकित्सकों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हुआ हूं और इलाज चल रहा है।’’बसावराज ने कहा कि सभी के आशीर्वाद और शुभकामनांओं से वह जल्द ठीक हो जाएंगे। बसावराज मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में कोविड-19 के नए मरीज हैं। हाल में पशुपालन मंत्री प्रभु चव्हाण, श्रम मंत्री ए शिवराम हेब्बर, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री के एस ईश्वरप्पा, महिला एवं बाल विकास मंत्री शशिकला जोले भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।पिछले महीने येदियुरप्पा, स्वास्थ्य मंत्री बी श्रीरामुलु, पर्यटन मंत्री सीटी रवि, कृषि मंत्री बीसी पाटिल, वन मंत्री आनंद सिंह को भी कोविड-19 होने की पुष्टि हुई थी।

Sep 15, 2020  |  09:25 AM (IST)
मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आए , 31 और लोगों की मौत

मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,949 हो गई। वहीं इस अवधि में खतरनाक वायरस की वजह से 31 और लोगों की मौत हो गई।यह लगातार छठा दिन है जब देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने नियमित रिपोर्ट में बताया कि शहर में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 31,063 हो गई है।बीएमसी ने बताया कि 31 और मरीजों की मौत के बाद शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गई। हालांकि, पिछले तीन दिनों से यहां 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी जबकि सोमवार को यह संख्या 31 रही।
 

Chandrayaan 3