लाइव टीवी
  • Hindi News
  • India News
  • coronavirus in india live updates in hindi today 9 september check total cases recovery rate total death
Live Blog

Coronavirus News Update:मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए, 31 की मौत

Updated Sep 10, 2020 | 12:13 AM IST

भारत में पिछले दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या तेजी से बढ़ी है। रोजाना औसतन करीब 90 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में मंगलवार को कोरोना मरीजों की संख्या 43 लाख के आंकड़े को पार कर गई। इस आंकड़े के साथ इस महामारी से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 20231 नए केस मिले।

Loading ...
कोरोना अपडेट्स

Coronavirus News Update: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या बढ़कर 43,70, 129 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,706 केस सामने आए जबकि इस महामारी से 1,115 लोगों की मौत हुई। दुनिया भर में कोविड टीके पर काम तेज हो गया है। रूस में कोरोना के टीके स्पुतनिक पांच को आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया है। भारत में कोरोना के तीन टीकों पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्रचारी से इन टीकों के बारे में देशवासियों को बताया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों को इन टीकों से बहुत उम्मीद है। वहीं, कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महामारी के दूसरे चरण में पहुंचने की आशंका जताई है।

Sep 10, 2020  |  12:13 AM (IST)
प्रदेश में कोविड-19 की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की संख्या 79,192 तक पहुंची

मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की कुल संख्या 79,192 तक पहुंच गयी।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 31 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,640 हो गयी है।मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल, सागर, शिवपुरी एवं जबलपुर में तीन-तीन, खरगोन में दो और ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला एवं अशोक नगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 432 मौत इन्दौर में हुई हैं,जबकि भोपाल में 313, उज्जैन में 82, सागर में 67, जबलपुर में 103, ग्वालियर में 73, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 25, रतलाम 26 एवं खरगोन में 32 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’

Sep 09, 2020  |  08:46 PM (IST)
राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामले 2,01,174 है हो गए

दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4039 ताज़ा मामलों और 20 मौतों के साथ कोरोना मामलों ने  2-लाख का आंकड़ा पार कर लिया ह वहीं आज 2623 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट केस सामने आए  हैं वहीं राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2,01,174 हो गए हैं, जिसमें 4638 मौतें और 1,72,763 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट हैं। 11,101 RTPCR / CBNAAT / ट्रू नेट टेस्ट और 43,416 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज किए गए। अब तक किए गए कुल टेस्ट19,03,780 हैं। दिल्ली में इस महीने के शुरुआती आठ दिनों में ही 22,378 मामले सामने आए जिनमें से 3609 नए मामले तो मंगलवार को ही सामने आए जो 76 दिनों बाद एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले थे।

Sep 09, 2020  |  06:57 PM (IST)
यूपी मे कोरोना वायरस से अबतक 4,112 लोगों की मौत हो चुकी है


उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में आज 6,711 नए Covid-19 मामले दर्ज किए गए हैं वहीं इस घातक बीमारी के चलते राज्य में 66 मौतें भी आज हुई हैं, प्रदेश में 64,028 सक्रिय मामले, 2,16,901 रिकवरी और 4,112 लोगों की मौत हो चुकी है।
 

Sep 09, 2020  |  06:12 PM (IST)
राज्य में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1171 हुई

राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 1171 हो गयी वहीं राज्य में संक्रमण के 728 नये मामले सामने आए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह साढ़े दस बजे तक के बीते लगभग 12 घंटे में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हुई हैं।
इसके साथ ही संक्रमण के 728 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 94,854 हो गयी जिनमें से 15,761 रोगी उपचाराधीन हैं।
 

Sep 09, 2020  |  05:05 PM (IST)
यूपी के शामली जिले में कोविड-19 के कुल मामले 1454 हो गए


उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक पुलिस अधिकारी समेत 62 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद जिले में कोविड-19 के कुल मामले 1454 हो गए।पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिले में मंगलवार शाम तक 470 संक्रमित अपना इलाज करा रहे थे।मेरठ के अस्पताल में रेफर किए गए 50 वर्षीय एक मरीज की मंगलवार की शाम को मौत हो गई।जिलाधिकारी जसजीत कौर के मुताबिक, 62 और लोगों में कोविड-19 का संक्रमण पाया गया है। शामली में संक्रमण का इलाज करा रहे लोगों की तादाद 470 है।संक्रमित लोगों में भवन थाने के एसएचओ भी शामिल हैं।

Sep 09, 2020  |  02:21 PM (IST)
पाकिस्तान में कोविड-19 के कुल मामले 2,99,659 हुए

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 426 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बुधवार को 2,99,659 हो गयी । स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान नौ लोगों की मौत के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 6,359 हो गई। वहीं 544 लोगों की हालत गंभीर है। मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी तक 2,86,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। इसके अनुसार सिंध में अभी तक 1,30,969 मामले, पंजाब में 97,389, खैबर-पख्तूनख्वा में 36,711, इस्लामाबाद में 15,780, बलूचिस्तान में 13,402, गिलगित-बाल्टिस्तान में 3,068 और पीओके में 2,340 मामले सामने आये हैं।

Sep 09, 2020  |  01:07 PM (IST)
तेलंगाना में कोविड-19 के 2,479 नए मामले आए सामने

तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,479 नए मामले सामने आए हैं तथा 10 और लोगों की मौत हो गई है। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.47 लाख और मृतकों की संख्या बढ़कर 916 हो गई है। सरकारी बुलेटिन में बुधवार को बताया गया कि पिछले 24 घंटे में ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 322 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद रंगारेड्डी में 188, मेडचल मल्काजगिरि में 183, वारंगल शहरी में 124 नए मामले सामने आए हैं।

Sep 09, 2020  |  11:55 AM (IST)
दुनिया में कोविड-19 मामलों की संख्या 2.75 करोड़ से अधिक

विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के ताजा अपडेट के अनुसार, बुधवार की सुबह तक 27,570,742 मामले और 8,97,383 मौतें दर्ज हो चुकी थीं। दुनिया में सबसे अधिक 63,27,009 मामलों और 1,89,653 मौतों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद भारत 43,70,128 संक्रमणों और 73,890 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है।

Sep 09, 2020  |  11:54 AM (IST)
एस्टूाजेनेका कोविड- 19 टीके का अध्ययन अस्थाई तौर पर रुका

एस्ट्राजेनेका के कोविड- 19 टीके का अंतिम चरण का अध्ययन अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है। कंपनी जांच कर रही है कि टीका लेने वाले एक व्यक्ति का बीमार होना कहीं टीके का साइड इफेक्ट तो नहीं है। कंपनी ने मंगलवार शाम जारी एक वक्तव्य में कहा है, ‘टीके को लेकर उसकी मानक समीक्षा प्रक्रिया में फिलहाल ठहराव आया है, इस दौरान उसके सुरक्षा आंकड़ों की समीक्षा की जा रही है।’एस्ट्राजेनेका ने हालांकि, टीका लेने वाले व्यक्ति में संभावित साइड इफेक्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उसने इसे ऐसी संभावित बीमारी बताया है जिसका ब्योरा नहीं है।

Sep 09, 2020  |  10:23 AM (IST)
पिछले 24 घंटे में 89,706 नए मामले सामने आए, 1,115 की मौत
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 89,706 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1,115 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 43,70,129 हो गई है। इनमें 8,97,394 एक्टिव केस हैं जबकि उपचार के बाद 33,98,845 लोगों को डिस्चार्ज/ठीक कर दिया गया है। कोरोना महामारी से अब तक 73,890 लोगों की जान जा चुकी है।
Sep 09, 2020  |  10:22 AM (IST)
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 20,131 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 20,131 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9,43,772 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने कहा कि संक्रमण के चलते 380 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की कुल तादाद 27,407 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि संक्रमण से उबरने के बाद आज कुल 13,234 लोगों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में फिलहाल संक्रमितों की संख्या 2,43,446 है। मुंबई में संक्रमण के 1,346 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,756 हो गई है। शहर में 42 रोगियों की मौत के साथ शहर में इस महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 7942 हो चुकी है।

Sep 09, 2020  |  10:21 AM (IST)
छत्तीसगढ़ में 2545 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 2545 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 50,114 हो गई है। राज्य में मंगलवार को 615 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। वहीं संक्रमण से 12 लोगों की मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि आज संक्रमण के 2545 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 629, बिलासपुर से 359, राजनांदगांव से 240, दुर्ग से 231, रायगढ़ से 103, बीजापुर से 98, बलौदाबाजार से 92, सरगुजा से 78, जांजगीर-चांपा से 65, मुंगेली से 62, कोरबा से 58, बालोद से 54, महासमुंद व सूरजपुर से 48-48, धमतरी से 47, गरियाबंद से 44, कांकेर से 40, सुकमा से 33, कोण्डागांव से 28, कबीरधाम से 26, बलरामपुर, जशपुर और नारायणपुर से 25-25, कोरिया और दंतेवाड़ा से 21-21, बस्तर से 20, बेमेतरा तथा गौरेलापेण्ड्रा-मरवाही से नौ-नौ और अन्य राज्य से सात मामले सामने आए हैं।

Chandrayaan 3