Coronavirus News Update: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण की संख्या बढ़कर 43,70, 129 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 89,706 केस सामने आए जबकि इस महामारी से 1,115 लोगों की मौत हुई। दुनिया भर में कोविड टीके पर काम तेज हो गया है। रूस में कोरोना के टीके स्पुतनिक पांच को आम लोगों के लिए जारी कर दिया गया है। भारत में कोरोना के तीन टीकों पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 15 अगस्त को लाल किले की प्रचारी से इन टीकों के बारे में देशवासियों को बताया। स्वास्थ्य विशेषज्ञों को इन टीकों से बहुत उम्मीद है। वहीं, कुछ स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने महामारी के दूसरे चरण में पहुंचने की आशंका जताई है।
मध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,869 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 बीमारी की चपेट में आने वाले कुल मरीजों की कुल संख्या 79,192 तक पहुंच गयी।राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 31 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 1,640 हो गयी है।मध्य प्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से इंदौर में पांच, भोपाल, सागर, शिवपुरी एवं जबलपुर में तीन-तीन, खरगोन में दो और ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, बैतूल, सीहोर, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भिंड, छिंदवाड़ा, मंडला एवं अशोक नगर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 432 मौत इन्दौर में हुई हैं,जबकि भोपाल में 313, उज्जैन में 82, सागर में 67, जबलपुर में 103, ग्वालियर में 73, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 25, रतलाम 26 एवं खरगोन में 32 लोगों की मौत हुई हैं। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’
दिल्ली सरकार ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 4039 ताज़ा मामलों और 20 मौतों के साथ कोरोना मामलों ने 2-लाख का आंकड़ा पार कर लिया ह वहीं आज 2623 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट केस सामने आए हैं वहीं राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 2,01,174 हो गए हैं, जिसमें 4638 मौतें और 1,72,763 रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट हैं। 11,101 RTPCR / CBNAAT / ट्रू नेट टेस्ट और 43,416 रैपिड एंटीजन टेस्ट आज किए गए। अब तक किए गए कुल टेस्ट19,03,780 हैं। दिल्ली में इस महीने के शुरुआती आठ दिनों में ही 22,378 मामले सामने आए जिनमें से 3609 नए मामले तो मंगलवार को ही सामने आए जो 76 दिनों बाद एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा नए मामले थे।