देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की तादाद 22.15 लाख से ज्यादा हो चुकी है देश में अभी कोरोना के 6.34 लाख से ज्यादा सक्रिय मामले हैं, जबकि 15.35 लाख मरीज इस घातक वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 44,386 हो गई है। आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश से ज्यादा कोरोना मामले आ रहे हैं वहीं पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए रहे हैं।
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किये गये एक होटल में आग लगने की घटना के सिलिसले में सोमवार को एक निजी अस्पताल के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया। रविवार को हुई इस घटना में 10 मरीजों की मौत हो गई। रमेश हॉस्पिटल ने होटल स्वर्ण पैलेस को पट्टे पर लिया था और इसे कोविड देखभाल केंद्र में तब्दील किया गया था, जहां हादसे के वक्त 31 मरीज भर्ती थे। यह घटना शार्ट सर्किट के कारण होने का संदेह जताया जा रहा है।
महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 9,181 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 5,24,513 पहुंच गई जबकि इस महामारी से 293 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 18,050 हो गई है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6,711 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 3,58,421 पहुंच गई।